बरेली हिंसा के 2 और आरोपियों का एनकाउंटर, फायरिंग-पथराव में थे शामिल
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडीया नहर के पास नेशनल हाईवे किनारे पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार करने गई. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दंगाइयों ने पुलिस पर पांच राउंड फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इदरीश और इकबाल के रूप में हुई.
बरेली पुलिस की जांच लगातार तेजी पकड़ी जा रही है. जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो और सबूतों के आधार पर बरेली में दंगा की साजिश और उसे अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शाहजहांपुर जिला के थाना मदनापुर इलाके के रहने वाले इदरीश और इकबाल इस वक्त बरेली में छुपे हुए हैं और नेशनल हाईवे से शाहजहांपुर जाने वाले हैं.
पुलिस ने मुखबीर सूचना पर भरोसा किया और थाना सीबीगंज इलाके में नेशनल हाईवे पर पहुंचकर इदरीश और इकबाल को चारों ओर से घेर लिया और जैसे ही ललकारा आरोप है कि इदरीश और इकबाल दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ने एक दो राउंड नहीं बल्कि पांच राउंड पुलिस पर फायरिंग की है. पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की जिसमें इदरीश और इकबाल गोली लगने से घायल हो गए.
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने फौरन ही दोनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस की माने इदरीश और इकबाल तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद नदीम के बुलाने पर बरेली आए थे. दोनों का बड़ा अपराधिक इतिहास है और दोनों ने जुम्मा की नमाज के बाद बरेली में दंगा भड़काने में बड़ी भूमिका निभाई थी.दोनों ने पुलिस पर पथराव करने के साथ-साथ फायरिंग की थी. और बलवा के दौरान एसपी सिटी के गनरसे एंटी राइड गन लूट ली थी. नाजिम और इकबाल अपने साथ करीब 200 लोगों को लेकर के आए थे. पुलिस की सख्ती के चलते दोनों बरेली से वापस नहीं जा पा रहे थे लेकिन आज दोनों बरेली से नेशनल हाईवे से होकर शाहजहांपुर जाने वाले थे की मुखबीर सूचना पर पुलिस घेर लिया.
‘बता दें कि इदरीस उर्फ बोरा/गोरा की पहचान उम्र 50 साल निवासी शाहजहांपुर के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं. फतेहगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई समेत कई पुलिस थानों में इदरीस के खिलापु चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट (हथियारों से जुड़े मामले) के तहत कार्रवाई हुई है. वहीं इकबाल की पहचान उम्र 48 साल निवासी शाहजहांपुर के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हैं. हरदोई, शाहजहांपुर और सीतापुर के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ चोरी, घर में सेंधमारी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है.