बिजली बिल जमा होने के बाद भी कटा कनेक्शन,पीड़ित परेशान
सेवापुरी।स्थानीय विकासखंड के देईपुर (बडौरा) बाजार निवासी सुरेश कुमार गुप्ता बीते जून माह में विद्युत कनेक्शन लिया और हर महीने बिजली का बिल जमा किया। बीते सितंबर माह में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर दीपू प्रजापति टीम के साथ सुरेश गुप्ता के घर पहुंच गये और उनका कनेक्शन काट दिया और कहा गया कि आपके मां के नाम से बिजली का बिल बकाया है इसलिए आपका विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है।वही सुरेश ने कहा कि हम अपनी मां से 25 साल से अलग रह रहे है हिस्सेदारी को लेकर मेरा मुकदमा पिताजी के साथ भी चल रहा है मां और पिताजी दूसरे भाइयों के साथ रहते हैं और बिजली का उपयोग भी वही लोग करते हैं मैंने अपना अलग कनेक्शन लिया है जिसका समय-समय पर भुगतान भी कर रहा हूं लेकिन फिर भी मेरा विद्युत कनेक्शन काट दिया गया इस संबंध में मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर विद्युत कनेक्शन काटने का कारण पूछा गया तो विभाग द्वारा जवाब दिया गया कि शिकायतकर्ता का बिजली बिल बाकी है इसलिए बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। जबकि बिजली बिल का सम्पूर्ण राशि उपभोक्ता द्वारा जमा है।इस संबंध में जूनियर और अभियंता दीपू प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपभोक्ता सुरेश गुप्ता के मां के नाम से कनेक्शन है जिसका बिल बकाया होने के कारण इनका कनेक्शन काट दिया गया है।