गुलमोहर चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पालिका क्षेत्र के गुलमोहर चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय में कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय निदेशक कृष्ण गुर्जर एवं प्राचार्य विक्रम सिंह राठौड़ ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार के नृत्य, गीत, कविता व हास्य नाटक प्रस्तुत कर विदाई समारोह की शोभा को बढ़ाया। कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचारों के माध्यम से विद्यालय व शिक्षकों के प्रति आभार व कृतज्ञता प्रकट कर अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में जो हमारा समय बीता है वह जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। यहां के शिक्षकों का छात्रों के प्रति व्यवहार सराहनीय होने के साथ साथ अतुलनीय है। विद्यालय निदेशक कृष्ण गुर्जर ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए अनवरत परिश्रम, दृढ इच्छा शक्ति व लक्ष्य के प्रति समर्पण की आवश्यकता होती है।
जीवन में आने वाली बाधाओं से हमें हार न मानकर संघर्ष करना चाहिए। आप अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और उस दिशा में सकारात्मक प्रयास करते हुए आगे बढ़ें। आशा व विश्वास सफलता की कुंजी होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आत्मविश्वास व एकाग्रता के साथ परीक्षा में सम्मलित होने के लिए कहा। प्राचार्य विक्रम सिंह राठौड़ ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान सुनिता चौहान, कृष्णा शर्मा, राज कसाना, महिपाल सिंह, अजय यादव, मुनेश गुर्जर, नवीन कंवर, योगेश शर्मा, मनीष सैन, शेरसिंह, रविन्द्र सिंह, नरेन्द्र शर्मा, अनिसा खान, नीतू टेलर, रविन्द्र सिंह, सरिता, रेणु, शानू, शकुन्तला, शालू सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।