झांसी आ रही ताज एक्सप्रेस की 3 बोगियों में लगी आग, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
दिल्ली से झांसी आ रही ताज एक्सप्रेस (12280) की तीन बोगियों में आग लग गई। दिल्ली के सरिता विहार में चलती ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया- आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। आग बोगी नंबर डी-3, डी-4 और डी-2 के छोटे से हिस्से में लगी थी। आगजनी के कारण इस रूट पर करीब 4 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
सीतापुर में रविवार देर रात अलग अलग जगहों पर भारतीय स्टेट बैंक के दो एटीएम मशीनों को बदमाशों ने निशाना बनाया। लहरपुर इलाके में बदमाश एटीएम मशीन के शटर का ताला तोड़कर मशीन को उखाड़ ले गए। जबकि सदरपुर इलाके में बदमाशों ने एटीएम मशीन को पिकअप से बांध कर जोर से घसीटा। जिससे एटीएम मशीन उखड़ गई और शीशे के लगे गेट को तोड़ती हुई बाहर आ गई।