google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

नोएडा के सुमित्रा अस्पताल में लगी आग, 6 दमकल की गाड़ियां पहुंची

नोएडा के सेक्टर-35 स्थित सुमित्रा अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग अस्पताल के भूतल के रिकार्ड रूम में लगी। गार्ड ने पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी। मौके पर छ दमकल की गाड़ी और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भेजा गया।

आग को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। आग से किसी के जनहानि होने की जानकारी नहीं है। जिस समय आग लगी अस्पताल में मरीज थे। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि आग भूतल के रिकार्ड रूम में लगी थी। प्रथम और दूसरे तल के मरीज खुद ही बाहर आ गए। तीसरे फ्लोर पर मरीज भर्ती थे उनको बाहर निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ी। आग की वजह से अस्पताल में धुंआ भर गया था। जिसे स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान किसी भी मरीजो को बाहर निकाल लिया गया।

कांच तोड़ने में दो को लगी चोट आग लगने की वजह से अस्पताल में धुंआ भरने लगा था। जिसे निकालने के लिए दो लोगों ने प्रथम तल के कांच तोड़े। जिससे उनको मामूली चोट लगी। उनका वहीं पर प्राथमिक इलाज कर दिया गया। आग से रिकार्ड रुम जलकर राख हो गया। ये दोनों लोग अस्पताल के केयर टेकर है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *