Latest

सेवापुरी : रामेश्वर श्मशान नाथ के वार्षिक श्रृंगार पर चिता भस्म होली संग निकली झांकी

Share News

सेवापुरी।वरूणा नदी के पावन तट और पंचकोशी के तीसरे पड़ाव स्थल रामेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित रामेश्वर श्मशान घाट पर श्मशान नाथ बाबा के वार्षिक श्रृंगार पर चौधरी(डोम) परिवार के लोगों ने चिता भस्म से होली खेलकर बाबा का भव्य श्रृंगार पूजन किया।

चौधरी परिवार के रिक्की चौधरी के अनुसार यह परंपरा बाबा को खुश करने व क्षेत्र के कल्याण के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसमें सभी चौधरी परिवार के बड़े,छोटे बच्चे -बच्चियां कलाकारों संग चिता के भस्म से होली खेलते हैं। इस वर्ष श्मशान नाथ का भव्य श्रृंगार कर चिता भस्म होली खेलने के बाद एक किमी लंबी रामेश्वर बाजार में कलाकार विजय चौधरी व सुजीत चौधरी के देखरेख में दर्जनों झांकी डीजे संग शिव, भूत ,योग योगनियों, बैल ,हाथी सवारी पर बाबा का रूप धारण भस्म व आतिशबाजी संग विविध प्रकार के करतब दिखलाया गया। जिसे देखने के लिए आस पास के गाँवो के लोग देखकर जहाँ अचंभित हुए वहीं श्मशान नाथ बाबा का प्रसाद लेकर मंगल की कामना की। चौधरी (डोम) परिवार के राजकुमार ,सीजई ,अनवारी ,परमानन्द ,रिक्की चौधरी, लालबाबू, टिप्पू ,राम ,हलचल ,जनम ,साहिल, छैला चौधरी समेत अन्य दो दर्जन युवाओं ने भाग लेकर श्रृंगार को सम्पन्न कराने के बाद लोगो मे प्रसाद वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *