फिरोजाबाद : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
फिरोजाबाद में एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने कई महीनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से इनकार कर रहा है। न्याय के लिए पुलिस के पास जाने पर उसे एक थाने से दूसरे थाने भेजा जा रहा है।
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी थाना फरिहा क्षेत्र के नगला रंजीत निवासी एक युवक से तय हुई थी। रिश्ता तय होने के बाद युवक ने उसे अपने गांव बुलाया था। युवती के बहनोई ने उसे जीएनएम कोर्स कराने का झांसा दिया था, ताकि वह नौकरी कर परिवार की मदद कर सके।
युवती कुछ समय तक गांव में रही, जहां आरोप है कि युवक ने पांच महीनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब युवक शादी करने से इनकार कर रहा है।
युवती ने न्याय की गुहार लगाई है
पीड़िता ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच टिका-लग्न की रस्म भी पूरी हुई थी, जिसमें उसके परिजनों ने लगभग ढाई लाख रुपये नकद दिए थे। पीड़िता के पास इस रस्म की तस्वीरें भी मौजूद हैं, जिन्हें वह सबूत के तौर पर पेश कर सकती है।
जब शादी की तारीख तय करने की बात आई, तो युवक और उसके परिवार ने रिश्ता करने से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। युवती पहले अपने नजदीकी थाने पहुंची, जहां उसे यह कहकर फरिहा थाने भेज दिया गया कि घटना उसी क्षेत्र की है।