सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का फुटेज लीक!
दिल्ली. सलमान खान की मोस्ट अवेटेंड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों जबरदस्त चर्चा है. इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे लेकर दावा किया गया कि यह फिल्म का लीक फुटेज है. वीडियो में सलमान खान को सेना की वर्दी में, बर्फ से ढके पहाड़ों पर घायल हालत में रेंगते हुए देखा जा सकता है. उनके चेहरे पर खून और चोट के निशान हैं और आगे चलकर वह एक बैट से चीनी सैनिकों पर हमला करते नजर आते हैं.
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया,’#BattleOfGalwan से लीक हुआ फुटेज. सलमान खान की फिल्म के कुछ सीन इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे हैं.’ फैंस इसे देख एक्साइटेड हो रहे हैं. लेकिन क्या ये वीडियो सच में फिल्म का ही है? सच्चाई यह है कि यह वीडियो AI-जनरेटेड है. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे तुरंत इसकी असलियत बताई. एक यूजर ने लिखा, ‘उस घटना के समय वहां बर्फ नहीं थी. यह AI जनरेटेड लगता है.’ दूसरे ने कहा, “कृपया इंस्टाग्राम पर इस AI जनित सामग्री से लोगों को बेवकूफ बनाओ. यहां पर पढ़े लिखे लोग हैं.’ कई लोगों ने बताया कि 2020 के गलवान वैली क्लैश में बर्फ नहीं थी, बल्कि ठंडी रात और ऊंचाई वाली चट्टानी जगह थी.
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2020 में भारत और चीन के बीच हुई गलवान घाटी की उस दर्दनाक झड़प को दर्शाती है, जहां बिना गोली चले हाथों-हाथ और पत्थरों से लड़ाई हुई थी. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें सलमान खान का जंग लड़ा हुआ लुक देखने को मिला. फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान द्वारा निर्मित है और अप्रैल 2026 में रिलीज होने वाली है.

