अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल हुए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव
गढ़ाकोटा, रहली, (सागर)। आज रहली कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह का आयोजन गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री पं. श्री गोपाल भार्गव ने विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पं. गोपाल भार्गव ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी अधिवक्ताओं का अभिवादन किया और उनके न्यायिक दायित्वों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की रीढ़ होते हैं, जिनकी सक्रिय भूमिका समाज में विधिक चेतना और न्याय के प्रसार में महत्वपूर्ण होती है।
इस अवसर पर पं. गोपाल भार्गव द्वारा न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नवीन कक्ष का लोकार्पण किया गया। इस आधुनिक कक्ष के शुभारंभ से अधिवक्ताओं में उत्साह का संचार हुआ तथा इसे उनके लिए एक उपयोगी संसाधन बताया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन की समापन पर सभी ने पं. गोपाल भार्गव के प्रति आभार व्यक्त किया !