News

वन विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने किया रोप वे भूमि का निरीक्षण

Share News

चौमूँ। (संदीप कुमावत), श्री वीर हनुमान धाम रोपवे के पुनः संचालन के लिए पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने आज भारतीय वन विभाग के अधिकारी एस.एल. वर्मा, डीएफओ देवेंद्र जागावत की विशेष टीम के साथ रोपवे स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों से इस विषय पर मोके पर ही विस्तृत चर्चा की। रोप वे निर्माण में वन विभाग की 0.25 हे. भूमि के डायवर्जन के लिए अधिकारियों ने मोका निरीक्षण किया। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि हम सभी की आस्था के केंद्र आराध्य श्री वीर हनुमान जी का यह रोपवे जिसे पिछली भाजपा सरकार ने श्रद्धालुओं को समर्पित किया था यह जल्द पुनः शुरू होगा। रोप वे के संचालन से लाखों लोगों की आस्था के केंद्र वीर हनुमान जी के दर्शनो के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता होगी। मंदिर पर्वत पर स्थित होने की वजह से श्रद्धालुओं को सैकड़ों सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती है जिस कारण असहाय और बुजुर्गों को दर्शन करने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण के दोरान पूर्व विधायक शर्मा के साथ भारतीय वन विभाग के अधिकारी एस.एल. वर्मा, डीएफओ देवेंद्र जागावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *