Latest

पीड़ितो को पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने सौंपा आर्थिक सहायता का चेक

Share News
12 / 100

चौमूँ। जम्मू में श्रद्धालुओ से भरी बस पर आतंकियों द्वारा किए गये निंदनीय हमले में चौमूँ के पांच्या वाली ढाणी निवासी राजेंद्र सैनी और ममता सैनी की मृत्यु हो गई थी। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा की मुहिम से सैनी समाज के लोग जुड़े है। माली समाज के लोगो ने और पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने पीड़ितों के घर पर जाकर परिजनों को 251000 का आर्थिक सहायता का चेक भेंट किया।

परिजनों ने इस मोके पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को ज्ञापन देकर एक सरकारी नौकरी की माँग की। पूर्व विधायक शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल सरकार दिवंगत आत्माओं के परिजनों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। भजनलाल सरकार ने पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता राशि दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी वह डेयरी बूथ देने की सहमति प्रदान कर आर्थिक संबल प्रदान करने का प्रयास किया है। आगे भी भाजपा सरकार पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने का प्रयास करेगी।


इस मौक़े पर एसीपी अशोक चौहान, नगर परिषद सभापति विष्णु कुमार सैनी, सामोद सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश सैनी, माली सैनी महासभा तहसील अध्यक्ष गेंदीलाल सैनी, माली सैनी विकास समिति चौमूं के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सैनी, पूर्व अध्यक्ष मदन सतरावला, पूर्व महासचिव मदन लाल सैनी, पार्षद मुकेश सेनी, पूर्व पार्षद जगदीश पांच्या, रूप नारायण पीटीआई, डॉ.मानप्रकाश सैनी, हीरालाल सैनी आदि सैनी समाज से उपस्थित रहे।

12 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *