Hindi News LIVE

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कह दी बड़ी बात

Share News

.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI के के पॉडकास्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि क्या मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि नहीं है? हम कोर्ट के ही आदेश का पालन कर रहे हैं वरना अब तक तो वहां बहुत कुछ हो गया होता.

दरअसल, संभल में 68 तीर्थस्थलों की खोज पर कितनी जगह खोदेंगे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 54 मिल चुके हैं. जितने भी होंगे सब खोदेंगे और निकालेंगे. दुनिया को बोलेंगे भगवान ने जिनको आंखें दी हैं वे आकर देख लें संभल में क्या हुआ था. संभल एक सच्चाई है. मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं, आपको उपासना विधि की छूट है, आप कहीं भी बनाइये, लेकिन तो इस्लाम के ही विरुद्ध ही आचरण कर रहे हैं. इस्लाम कहता है कि किसी भी हिन्दू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर बनाई गई इबादत गाह खुदा को मंजूर नहीं, लेकिन आपने क्या किया है. तो क्या फिर मथुरा भी खोदेंगे, इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा नहीं है क्या? लेकिन मामला तो कोर्ट में हैं. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट के ही आदेश का पालन कर रहे हैं वरना अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता. सनातन हिंदू धर्म के जो महत्वपूर्ण स्थल है वे हमारी विरासत के प्रतीक हैं.  चाहे वह मथुरा हो काशी या फिर अयोध्या. सवाल मस्जिद का नहीं है, जितने भी अतिक्रमण होंगे सबको हटाएंगे.

राणा सांगा के इतिहास को इन लोगों ने पढ़ा होता कि किस तरह से उसने भारत की संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए जान गंवा दी.  महाराणा प्रताप, राणा सांगा, छत्रपति शवजी महाराज और गुरुगोविंद सिंह के बारे में ये लोग क्या बोलेंगे. ये क्या इतिहास जानते हैं. ये औरंगजेब और बाबर की पूजा करने वाले लोग हैं.

मुख्यमंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है. वह अपने सभी त्यौहार और धार्मिक अनुष्ठान कर सकता है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 100 मुस्लिम परिवारों के बीच क्या एक हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकता है? एक तो क्या 50 परिवार भी सुरक्षित नहीं रह सकता. अभी बांग्लादेश में क्या हुआ. अगर आज मुसलमान कहीं सबसे ज्यादा सुरक्षित है तो वह उत्तर प्रदेश है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *