Live News

बुलंदशहर में गैंगस्टर ने जॉइन की BJP, तीन जिलों में दर्ज हैं 18 मुकदमे

Share News
5 / 100

गाजियाबाद, पुलिस के गैंगस्टर राकेश शर्मा हलपुरा ने बुधवार को भाजपा जॉइन कर ली। बुलंदशहर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान और सदर विधायक प्रदीप चौधरी की मौजूदगी में राकेश और उसके समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। राकेश हलपुरा को बुलंदशहर में शिकारपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बेटे कुश शर्मा का करीबी बताया जाता है। दोनों की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं।

10 मई 2023 को गाजियाबाद पुलिस ने गैंगस्टर राकेश हलपुरा का डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का कॉर्टेज कुर्क किया था, जो मथुरा के श्री राधा-कृष्ण ब्रज वसुंधरा योजना की शिप्रा सोसाइटी में है। गाजियाबाद पुलिस ने उस वक्त राकेश हलपुरा की 12 करोड़ रुपए कीमत की सात संपत्तियां चिह्नित की थीं, जिन्हें धीरे-धीरे करके कुर्क किया गया।

राकेश हलपुरा मूल रूप से जिला बुलंदशहर में शिकारपुर क्षेत्र का रहने वाला है। वो शिकारपुर ब्लॉक से पूर्व प्रमुख भी रहा है। राकेश समेत मुमताज भुट्टो, मनोज कुमार शर्मा, राजेश शर्मा, ब्रजनंदन शर्मा और मोहम्मद अली के खिलाफ 24 अगस्त 2022 को गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इन सभी पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र निवासी चार्टड अकाउंटेंट अवनीश अग्रवाल से पांच करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। राकेश पर बुलंदशहर, नोएडा व गाजियाबाद में 18 मुकदमे दर्ज होना बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *