google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

गाजियाबाद : मॉर्निंग वॉक कर रहीं 3 महिलाओं को कार ने कुचला

गाजियाबाद में शनिवार सुबह कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहीं तीन महिलाओं को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिलाएं उछलकर कुछ दूर गिरीं। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य व्यक्ति कार की चपेट आने से घायल हुआ है।

हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही होगी। रफ्तार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार का बोनट आधा रह गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई। रास्ते पर लंबा जाम लग गया।

सूचना पर डायल 112 और सिहानीगेट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी कार ड्राइवर की तलाश कर रही है। घटना सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग स्थित कट के पास की है।

महिलाओं की पहचान न्यू कोटगांव की रहने वाली कमलेश (55) पत्नी दयानंद, मीनू प्रजापति (56) पत्नी भक्त सिंह और सावित्री (60) पत्नी दरियाब के रूप में हुई है। तीनों सुबह घूमने के लिए निकली थीं। राकेश मार्ग स्थित कट पास पहुंची ही थीं, कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। श्याम बिहार कॉलोनी का रहने वाला विपिन शर्मा भी चपेट में आ गए। इसके बाद कार डिवाइड में जा घुसी।

कार की टक्कर के बाद सड़क पर पड़ी महिला को एक बुजुर्ग ने पहचाना और अपने मकान का मालिक बताया। हादसे में कमलेश और मीनू प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, सावित्री को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। विपिन का इलाज चल रहा है। ओवर स्पीड थी कार, डिवाइडर में जा घुसी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो उसे संभाल नहीं पाया और महिलाओं को कुचलते हुए डिवाइडर में जा घुसा। मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास के लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। लेकिन, वह किसी तरह भागने में कामयाब हो गया।

पुलिस ने बताया कि व्हाइट कलर की ग्लैंजा कार तेज रफ्तार में थी। गाड़ी का नंबर गाजियाबाद का ही है। एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि कार ड्राइवर नेहरू नगर का रहने वाला है। उसका नाम राकेश शर्मा बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह नींद में था और झपकी आने से हादसा हुआ। उसे भी चोटें आई हैं।

कार की आरसी पर नंबर किसी और का

SHO सिहानी गेट सचिन कुमार ने बताया कि जिस कार ने तीन महिलाओं को कुचला, वह नेहरू नगर निवासी राकेश शर्मा के नाम पर दर्ज है। पड़ताल की गई तो पता चला कि जो मोबाइल नंबर है, वह किसी अक्षत गोयल का है। अक्षत ने बताया- मेरे नाम पर कोई गाड़ी नहीं है। पता नहीं आरटीओ और आरसी पर मेरा नंबर कैसे फीड हुआ। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *