Latest

गाजियाबाद : युवती से छेड़छाड़, मारपीट: युवती ने थाने में 400 लोगों पर दर्ज कराई FIR

गाजियाबाद में निजी सोसाइटी में रहने वाली युवती ने छेड़छाड़ व मारपीट की एफआईआर कराई है। जिसमें आरोप लगाया है कि आवारा कुत्तों को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरे नाजुक अंग दबाए।

और मेरे साथ छेड़छाड़ की। सोसाइटी में रहने वाले तकरीबन 300 से 400 लोगों पर अज्ञात में FIR दर्ज कराई है। इसमें छेड़खानी, मारपीट एवं जान से मारने की धमकीं की धाराए हैं।

नंदग्राम क्षेत्र की सोसाइटी की घटना

पीड़ित युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की एक समिति में रहने वाली हूँ। 6 मार्च की रात करीब 12 बजे मैंने अपनी सोसाइटी में शोर सुना।

इसके बाद यह पता करने कि क्या हो रहा है, मैं सोसाइटी में चली गई। तभी 300 से 400 लोगों की भीड़ एकत्रित थी और लोगों ने देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया। उग्र लोगों ने गलत तरीके से मुझे छुआ। युवती ने बताया कि इसके बाद मेरे नाजुक अंगों को छुआ, मेरे बाल खींचे और मेरे साथ मारपीट की।

इसके बाद युवती को कहा कि तुझे इसी अवस्था में पूरी सोसाइटी में घुमाएंगे। यहां सोसाइटी में कुत्तों को बचाने आई है। इसके बाद भीड़ में से कुछ महिलाओं ने मुझे बच्चा चोर समझ कर पिटवाने की कोशिश की।

पीड़िता ने बताया कि 300 से 400 लोगों ने मेरे साथ गलत तरह अपशब्द कहे, और मुझे मानसिक रूप से प्रडताड़ित किया गया, यहां तक मेरे साथ मारपीट पर की गई।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *