google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

गिरधरपुर : उल्टी दस्त से परेशान मरीज

चिरईगांव विकासखंड के गिरघरपुर गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, रविवार शाम को दो और मरीज सामने आए, चिरईगांव के कई मरीज सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराए हुए हैं ,
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर दवाइयां क्लोरोरीन की गोली ओआरएस के पैकेट बाट रहे है और गांव लोगों को डायरिया से बचाव के उपाय भी (समझा) बता रहे हैं ,

अगर बच्‍चे को ड‍िहाइड्रेशन के लक्षणों के साथ 102 डिग्री फारेनहाइट से ज्‍यादा बुखार रहता है, तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं। इसके अलावा अगर मल के साथ खून या पस आए, तो भी डॉक्‍टर से तुरंत इलाज करवाएं। बच्‍चों में डायर‍िया के लक्षण नजर आने पर डॉक्‍टर न‍िम्‍न तरीकों से इलाज करने की सलाह देते हैं- 

  • डायर‍िया का इलाज करने के ल‍िए डॉक्‍टर बच्‍चे को एंटीबायाट‍िक या एंटीवायरल दवा खाने की सलाह दे सकते हैं। 
  • दस्‍त के इलाज के ल‍िए डॉक्‍टर अध‍िक तरल डाइट लेने की सलाह देते हैं। इसके ल‍िए इलेक्‍ट्रोलाइट्स की पूर्ति‍ करना जरूरी है।  
  • डॉक्‍टर की सलाह पर पानी के साथ ओरल र‍िहाइड्रेशन सॉल्‍यूशन भी दे सकते हैं। 

डायर‍िया का इलाज करने के सुरक्ष‍ित घरेलू उपाय- Diarrhea Home Remedies For Kids 

  • बच्चे को डायर‍िया होने पर केला और दही खाने के ल‍िए दें। केले और दही के म‍िश्रण से दस्‍त को रोकने में मदद म‍िलती है और शरीर में ऊर्जा बनी रहती है।
  • बच्‍चे को सौंफ का पानी पिलाने से भी डायर‍िया की समस्‍या दूर होती है। सौंफ को पानी के साथ उबालें। फ‍िर इस पानी को ठंडा करके बच्‍चे को प‍िलाएं। 
  • बच्‍चे को केले के साथ स‍िका हुआ टोस्‍ट ख‍िलाने से भी दस्‍त की समस्‍या बंद हो जाती है।  
  • दस्‍त होने पर बच्‍चे को नमक और चीनी वाला पानी या नार‍ियल पानी प‍िलाते रहें। ध्‍यान रहे क‍ि केवल ताजे नार‍ियल पानी का ही इस्‍तेमाल करें। 

बच्‍चे को डायर‍िया होने पर ये गलती न करें- Mistakes to Avoid in Diarrhea  

  • अगर बच्‍चे को दस्‍त हो गए हैं, तो उसे जबरदस्‍ती खाना ख‍िलाने की कोश‍िश न करें।
  • बच्‍चे को डॉक्‍टर की सलाह के बगैर दवाएं न दें। इससे बच्‍चे की तबीयत ब‍िगड़ सकती है। 
  • डायर‍िया होने पर बच्‍चे की साफ-सफाई का खास ख्‍याल रखें। बार-बार वॉशरूम जाने से बच्‍चे को इन्‍फेक्‍शन हो सकता है।
  • बच्‍चे को डायर‍िया होने पर ज्‍यादा ठोस आहार देने से बचें। बच्‍चे को तरल पदार्थ ज्‍यादा दें। 
  • बच्‍चे को डायर‍िया होने पर देरी क‍िए बगैर डॉक्‍टर के पास लेकर जाएं। इन द‍िनों डेंगू होने पर भी बच्‍चे को दस्‍त हो जाते हैं ज‍िस पर माता-प‍िता ध्‍यान नहीं देते। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *