चंचल हत्याकांड में 2 युवकों को पुलिस ने मारी गोली, अरेस्ट
गाजियाबाद पुलिस ने चंचल हत्याकांड के 2 आरोपियों को एनकाउंटर में अरेस्ट किया है। पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी है। दोनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है। मौके से एक बाइक, दो तमंचे और व 3 कारतूस मिले हैं। बुधवार रात नंदग्राम क्षेत्र में दीनदयालपुरी में चंचल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाईं थीं।
बुलंदशहर का अनुज गौतम भी अरेस्ट पुलिस ने अरुण पुत्र बृजेश निवासी FK6 ग्राउंड फ्लोर मधुवन बापूधाम थाना मधुवन बापू धाम, जिला गाजियाबाद को अरेस्ट किया है। अरुण मूलत: बुलंदशहर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल टांडा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी अनुज गौतम उर्फ बाबा पुत्र सोनू निवासी 4 सी काशीराम आवास योजना मधुवन बापूधाम गाज़ियाबाद है। अनुज भी मूलत: बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र के हिंगवाड़ा गांव का रहने वाला है।
यह है पूरा मामला
गाजियाबाद के चंदग्राम थानाम क्षेत्र के नई बस्ती के पास रहने वाला चंचल उत्तराखंड में काम करता था। जहां वह अपनी शादी की 15 वीं सालगिरह मनाने गाजियाबाद आया हुआ था। बुधवार रात करीब 9 बजे वह घर से खाना खाकर घूमने निकला था। इसी दौरान ऑटो स्टैंड के पास बाइक सवार युवकों ने चंचल को गोली मार दी थी। जिसमें एक गोली लगने से उसकी मौत हो गई। पकड़े गए दोनाें आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पैसों के विवाद में कहासुनी होने पर चंचल को गोली मारी। एक ही गोली में उसकी मौत हो गई।