बुलंदशहर : बकरी चराने गई युवती से रेप, गिरफ्तार
बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से खेत में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
यह घटना नई मंडी चौकी अंतर्गत एक गांव में हुई। जानकारी के अनुसार, युवती खेत में बकरी चराने गई थी। तभी एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े।
ग्रामीणों को आता देख आरोपी वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने युवती को खेत में बेसुध हालत में पड़ा देखा और तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता को जिला चिकित्सालय भेजा, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

