Dailynews

Google Maps: गूगल मैप्‍स ने किया ‘क्राइम’, यूपी पुलिस ने किया केस दर्ज

Share News

बदायूं : गूगल मैप की तरफ से गलत रास्‍ता दिखाए जाने के चलते कार के फ्लाईओवर से नीचे गिरने के कारण 3 लोगों की हुई मौत के मामले में प्रशासन ने एक्‍शन लिया है. डीएम बदायूं के आदेश के बाद 4 इंजीनियरों पर केस दर्ज करा दिया गया है. बड़ी बात ये भी है कि इस केस में गूगल पर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई है. उसका नाम भी एफआईआर में शामिल हैं और गूगल मैप्‍स के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है.

अधूरे पुल से कार गिरने और तीन सवारों की मौत के बाद बदायूं जिले की दातागंज कोतवाली में PWD के 4 इंजीनियरों पर यह केस दर्ज कराया गया है. दातागंज तहसीलदार छविराम ने यह केस दर्ज कराया है.

तहसीलदार द्वारा लिखवाई गई इस एफआईआर में लिखा है कि 24.11.2024 को दातागंज क्षेत्र में ग्राम समरेर से फरीदपुर, बरेली को जाने वाली सड़क पर रामगंगा नदी पर बने पुल पर सड़क/अप्रोय रास्‍ता पूरी तरह से कटा हुआ है. यह सड़क लंबे समय से यू ही हैं. इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग, बदायूं के सहायक अभियन्ता मो. आरिफ, अभिषेक कुमार व जूनियर इंजीनियर अजय गंगवार और महाराज सिंह को यह पता था अगर कोई वाहन इस पुल पर होकर गुजरेगा तो उसके साथ कोई बड़ी घटना घट सकती है.

इसमें आगे कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग के इन अधिकारियों ने जान बूझकर पुल के दोनों किनारों पर मजबूत बैरिकेडिंग/अवरोधक/रिफलेक्टर बोर्ड व रोड के कटे होने के समय से बोर्ड वगैरह नहीं लगवाए थे. इस पर लगना चाहिए था कि यह रास्‍ता पूरी तरह से बंद है. इस पुलस पर शुरुआत में एक पतली दीवार लगी थी. इसे अज्ञात लोगों ने पहले ही तोड़ दिया था.

एफआईआर में कहा गया है कि गूगल मैप्‍स में भी इस रास्‍ते के सर्च करने पर कोई रूकावट न दिखाते हुए इसे सही रास्‍ता दिखाया गया. इन लोगों की घोर लापरवाही से पुल से गिरकर वैगन आर कार नंबर UP14 HT 3094 में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना इन सभी इंजीनियर और गूगल की घोर लापरवाही के कारण हुई.

तहसीलदार ने लिखवाया है कि लोक निर्माण विभाग, प्रातीय खंड बदायूं के इन अधिकारियों, गूगल मैप के रीजनल मैनेजर व अज्ञात गांववालों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *