google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

गोरखपुर : 6 साल की बच्ची से रेप

गोरखपुर में शुक्रवार को 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले ने वारदात की, जो बच्ची के पिता का दोस्त था। अकेला पाकर घर में घुस गया।

बच्ची के पिता जब घर वापस लौटे तो वो दर्द से कराह रही थी। उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। पूछने पर उसने बताया कि अंकल ने गलत का किया।

पुलिस ने बच्ची को BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीम दबिश दे रही थी। देर शाम उसे पकड़ लिया, वो गांव से भागने की फिराक था। घटना GIDA इलाके की है।

माता-पिता बाहर गए, तभी घर में घुसा बच्ची अपने माता-पिता के साथ GIDA इलाके में रहती है। पुलिस के मुताबिक, बच्ची के मां-पिता मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को बच्ची के पिता किसी काम से घर से बाहर गए थे। जबकि, मां मजदूरी करने गई थी। घर पर बच्ची ही अकेली थी।

इसी बीच किराए के मकान में रहने वाला अखिलेश सिंह बच्ची को अकेली देख घर में घुस गया। अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। बच्ची का मुंह बंद कर लिया। उसके साथ दरिंदगी की। जब चिल्लाने लगी, तो वो घबरा गया। कुछ देर में उसे ब्लडिंग होने लगी। ये देखकर आरोपी भाग गया।

बच्ची की आपबीती पिता दोपहर में घर आए, तो देखा बच्ची बेड पर पड़ी है। रो रही है। आस पास खून पड़ रहा है। पिता ने पूछा-बेटा क्या हो गया। बोली-बगल वाले अंकल आए थे, मेरे साथ गलत काम किया।

मैं रो रही थी, तो मुझे डांटा। चिल्लाने पर मेरा मुंह बंद कर लिया। मुझे दर्द होने लगा, तो अंकल ने कहा कि किसी से कुछ कहना मत। नहीं तो मैं तुमको पिटूंगा। इसके बाद भाग गए।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *