गोरखपुर : ऑयल प्लांट में भीषण आग, 500 मीटर के दायरे में 600 फैक्ट्रियों को करा दिया बंद
गोरखपुर के रूंगटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्रान ऑयल प्लांट में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर 25 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही फैक्ट्री को खाली कराया गया है। अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। आग गीडा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार तड़के 4 बजे लगी।
सूचना पर डीएम, एसएसपी, आईजी मौके पर पहुंच गए हैं। सीएफओ ने बताया- आग के कारणों का पता लगा जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। साथ ही 500 मीटर के दायरे में आने वाली करीब 600 फैक्ट्रियों को बंद करा दिया गया है
गोरखपुर डीएम दीपक मीणा ने बताया- सुबह 4 बजे से आग लगी है। आयल प्लांट में आग लगने की वजह से आसपास के एक्सपर्ट को बुलाया है। अभी कम से कम 5 से 6 घंटे आग बुझाने में लगेंगे। आयल में आग लगने से अंदर वेपर बन रहा है। दिल्ली से इंस्टालेशन करने वाली टीम को बुलाया गया है। जल्द सभी पहुंच जाएंगे। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं है।
आग बुझाने के लिए 4 फायर आफिसर की टीम बनाई गई है। जो कि पिछले 9 घंटे से आग बुझाने के रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। आग में केयान के सुरक्षा अधिकारी आशीष राय भी शामिल हैं।
3 एकड़ में फैली ब्रान आयल फैक्ट्री में आग लगने के बाद 500 मीटर के दायरे में आने वाली फैक्ट्रियों को बंद करा दिया है। आसपास करीब 600 से अधिक छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं। इंडेन और एचपी की एजेंसी को भी बंद करा दिया गया है।

