google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Entertainment

Govinda -Sunita Ahuja Divorce Case:  गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरों में नया मोड़!

दिल्ली. 90 के दशक के सुपरहिट हीरो गोविंदा ने अपने करियर में 130 से ज्यादा फिल्में की है. पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर गोविंदा जहां एक बार फिर से कमबैक की तैयारी में हैं. वहीं, दूसरी तरफ एक बार फिर वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार तलाक की अफवाहें फैल रही हैं.

अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा का चौंकाने वाला बयान सामने आया है.

गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच चल क्या रहा है? इस बात को लेकर फैंस कन्फ्यूजड हैं. पिछले साल से दोनों के रिश्ते को लेकर खटपट की खबरें हैं. Hauterrfly की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत गोविंदा पर अडल्टरी (व्यभिचार), क्रूएल्टी (क्रूरता) और डिजर्शन (परित्याग) का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी. मामला बड़ा तो गोविंदा के वकील ने इस मामले पर बात की.

गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने NDTV से बातचीत में तलाक की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने दो टूक कहा- कोई मामला नहीं है, सब कुछ सुलट रहा है, लोग बस पुराने मुद्दों को उठा रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस गणेश चतुर्थी पर आप सबको एक साथ देखेंगे, आपको घर आना चाहिए.’ यह बयान तलाक की अफवाहों पर पानी फेरने वाला है.

तलाक की खबरों के बीच गोविंदा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. तलाक की अफवाहों से बेखबर नजर आए. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स के सामने पोज भी दिए. इससे पहले फरवरी में भी ऐसी ही अफवाहें आई थीं, लेकिन तब गोविंदा की टीम ने दावा किया था कि दोनों के बीच सुलह हो गई है.

सुनीता अहूजा हाल ही में अपने नए YouTube चैनल को प्रमोट कर रही हैं और इंटरव्यू दे रही हैं. उन्होंने अपने एक व्लॉग में कहा कि वह और गोविंदा अलग रहते हैं. इसी दौरान दिए गए इंटरव्यू और व्लॉग्स में उन्होंने कई बार ये संकेत दिए कि वह और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी इशारा किया कि गोविंदा उनके साथ वफादार नहीं रहे हैं. यही बयान तलाक की अटकलों की वजह बने.

अमर है सुनीता और गोविंदा का प्यार!

मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया कि एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस सुनीता और गोविंदा के बीच तनाव की वजह हो सकती है. हालांकि निर्माता पहलाज निहलानी ने इन खॉबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा- ‘सुनीता और गोविंदा के बीच कोई नहीं आ सकता. उनका प्यार अमर है.’

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *