JOBS

OIL India में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

Share News

ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक बेहतरीन अवसर है. इसके लिए ऑयल इंडिया कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्रोजेक्ट में डोमेन स्पेशलिस्ट के पदों के वैकेंसी निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ऑयल इंडिया के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 14 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.

ऑयल इंडिया में आवेदन करने की क्या है आयुसीमा
ऑयल इंडिया भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, उन उम्मीदवार की अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है.

ऑयल इंडिया में नौकरी पाने की योग्यता
जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग या एनवायरनमेंट साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट (Postgraduate) की डिग्री होना अनिवार्य है.

ऑयल इंडिया में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
ऑयल इंडिया के इस पद के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 70000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार योग्यता और अनुभव के मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अपना आवेदन निम्नलिखित प्रक्रिया के अनुसार जमा कर सकते हैं.
निर्धारित फॉर्म में आवेदन फॉर्म भरें.
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की स्व-सत्यापित प्रतियां संलग्न करें.
आवेदन को ईमेल के माध्यम से domainexpert_bd_cbg@oilindia.in पर भेजें.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
OIL India Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
OIL India Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

अन्य जानकारी
आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी सही और पूर्ण होनी चाहिए.
अधूरे आवेदन या अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *