बिना परीक्षा RITES में नौकरी पाने का शानदार मौका
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है. राइट्स भर्ती अभियान के तहत सेक्शन इंजीनियर, ड्राइंग और डिजाइन स्पेशलिस्ट/इलेक्ट्रिकल और अन्य जैसे कुल 12 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rites.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
राइट्स के साथ नौकरी के अवसरों की तलाश करने वालों के लिए राइट्स भर्ती 2024 एक अच्छा मौका है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल 2024 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अगर आपका भी मन इन पदों के लिए आवेदन करने का कर रहा है, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
राइट्स में भरे जाएंगे ये पद
सेक्शन इंजीनियर- 3 पद
ड्राइंग एवं डिजाइन विशेषज्ञ/इलेक्ट्रिकल- 1 पद
सहायक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञ- 2 पद
सहायक पर्यावरण विशेषज्ञ- 2 पद
क्यूएस एवं बिलिंग इंजीनियर- 1 पद
सहायक आर एंड आर सामाजिक विशेषज्ञ- 3 पद
कुल- 12 पद
राइट्स में नौकरी पाने की जरूरी योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे.
राइट्स में फॉर्म भरने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी RITES भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
राइट्स में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
उम्मीदवार जिनका चयन इस भर्ती के तहत होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 15,400 रुपये से 35,304 रुपये प्रति माह भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
RITES Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
RITES Jobs Vacancy Notification
राइट्स में इस आधार पर होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का राइट्स भर्ती के जरिए इन पदों पर चयन वॉक इन इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.