दिव्यांग व्यक्ति के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी घोटाला
महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। करमहा टोला बड़की मैनहिया के रहने वाले बबलू को 86 लाख रुपये का जीएसटी नोटिस मिला। दोनों आंखों से कमजोर बबलू ने साइबर क्राइम थाना महराजगंज में शिकायत दर्ज कराई है।
मामले में सिद्धार्थनगर के उसका थाना क्षेत्र के रजनीश उर्फ राजन को मुख्य आरोपी बनाया गया है। रजनीश अग्रहरी ट्रेडर्स, ढोढघाट में मुनीम का काम करता था। 10 मई 2015 को उसने बबलू को पेंशन दिलाने का झांसा देकर उनका आधार कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र और फोटो ले लिया।
वर्षों बाद 29 जून 2025 को अमीन ने बबलू के घर नोटिस दिया। नोटिस में अग्रहरी ट्रेडर्स के मालिक के रूप में बबलू का नाम था। 2016-17 का जीएसटी टैक्स बकाया बताया गया था। पीड़ित ने बताया कि उनकी कोई फर्म नहीं है। आरोपी ने उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी फर्म बनाई और ऑनलाइन जीएसटी नंबर ले लिया।
मंगलवार को पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। साइबर थाना प्रभारी सजनू यादव के अनुसार 15 अगस्त 2025 को शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
आईटी विशेषज्ञ राकेश ने बताया कि यह मामला आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है, जो साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौती को दर्शाता है। यह घटना समाज में कमजोर वर्गों के शोषण और डिजिटल धोखाधड़ी के खतरों को उजागर करती है।