हरदोई : विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
हरदोई (एहसानुलहक), राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व “राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के सचिव/ न्यायाधीश “सुधाकर दुबे के निर्देशानुसार विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन” राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई “में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांगजन अधिकारी” रिचा गुप्ता एवं नायब तहसीलदार” अनुज कुमार वर्मा” ”
के द्वारा की गई और उनके द्वारा दिव्यांगों की समस्याओं के बारे में बताते हुए उनके अधिकारों के बारे में बताया और उनकी समस्याओं को सुना शिविर में पीएलवी कीर्ति कश्यप के द्वारा दिव्यांगों के अधिकारों और सरकार द्वारा दी जा रही विकलांग पेंशन और आरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और बताया गया की विकलांगता कोई विकार नहीं है बल्कि शिक्षा के द्वारा हर व्यक्ति आगे बढ़ सकता है और उन्नति कर सकता है शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण क के द्वारा दी जा रही नि:शुल्क विधिक सहायता एवं नि:शुल्क अधिवक्ता के बारे में जानकारी प्रदान की गई शिविर में जिला दिव्यांग अध्यक्ष मनोरमा कश्यप, आसरा ओनर अनुराग मिश्रा, जिला सचिव राजीव त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह और तहसील अध्यक्ष ध्रुव वाजपेई और दिव्यांगजन उपस्थित रहे