हाथरस, छात्राओं के यौन शोषण का मामला, कॉलेज के प्राचार्य भी गिरफ्तार
हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज में छात्राओं के यौन शोषण मामले में पुलिस ने प्राचार्य महावीर सिंह छोकर को भी गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुख्य आरोपी भूगोल विभाग के प्रभारी प्रोफेसर रजनीश कुमार की गिरफ्तारी के बाद की गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित छात्राओं ने अपने बयानों में खुलासा किया है कि उन्होंने यौन शोषण की शिकायत प्राचार्य से की थी। लेकिन प्राचार्य ने मामले को दबाने का प्रयास किया। उन्होंने छात्राओं को धमकाकर वापस भेज दिया था।
पुलिस ने फोटो में दिख रही छात्राओं की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कोई सहयोग नहीं किया। पुलिस अभी भी पीड़ित छात्राओं से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। कुछ छात्राएं लोक-लाज के कारण बयान देने से हिचक रही हैं। यह मामला अभी तक काफी सुर्खियों में है। पुलिस प्रिंसिपल को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची है।
हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में तैनात भूगोल के प्रोफेसर रजनीश कुमार छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था। वह अच्छे नंबर दिलवाने और नौकरी लगवाने का झांसा देता था। इतना ही नहीं, प्रोफेसर चोरी-छिपे छात्राओं के अश्लील वीडियो भी बना रहा था। उसके ऐसे करीब 65 फोटो-वीडियो सामने आए हैं। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस की 3 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
अब तक की जांच में पता चला है कि कुछ वीडियो पोर्न साइट पर भी अपलोड किए गए हैं। रजनीश कुमार भूगोल के प्रोफेसर होने के साथ ही कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर भी थे। कॉलेज में अपनी कुर्सी के पीछे बनी अलमारी में मोबाइल फिट करके ये वीडियो शूट करता था। हालांकि अभी तक पुलिस वह मोबाइल रिकवर नहीं कर पाई है।
इस केस में सबसे ज्यादा मुश्किल काम पीड़ित छात्राओं को सामने लाना है। तभी पुलिस मजबूती से कानूनी एक्शन ले पाएगी। करीब 50 साल का प्रोफेसर 20 साल से इस कॉलेज में तैनात है।
सभी वीडियो एक ही कमरे में एक ही जगह मोबाइल रखकर शूट किए गए हैं। इस कमरे में एक टेबल पड़ी है। टेबल पर अक्सर बहुत सारी फाइलें रखी रहती हैं।
जहां प्रोफेसर की कुर्सी है, उसके ठीक पीछे एक अलमारी है। इस अलमारी पर मोबाइल रखकर वीडियो शूट किए जाते थे। जो भी छात्रा इस रूम में आती थी, उसे कुर्सी पर बैठने के लिए कहा जाता था। इसके बाद प्रो. रजनीश कुमार उस छात्रा के साथ गंदी हरकतें करता था। प्रोफेसर ये सारे काम इतनी सफाई से करता था कि हर सीन मोबाइल में एकदम क्लियर शूट हो।
हमें कुछ ऐसे स्क्रीनशॉट भी मिले, जिनमें प्रोफेसर वीडियो कॉल पर दो अलग-अलग छात्राओं से बात कर रहा है। ये वीडियो अलग-अलग दिनों के हैं, लेकिन बात करने वाली छात्रा वही दोनों हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप चैट्स भी मिली हैं, जिसमें प्रो.रजनीश कुमार कई लड़कियों से बातचीत कर रहा है। एक लड़की को वह प्रयागराज से कुछ कपड़े लाकर गिफ्ट देने की बात भी कह रहा है
3 मिनट 14 सेकेंड के एक वीडियो में कुर्सी पर बैठी छात्रा कह रही है- हम सरकारी टीचर न बनें? इस पर प्रोफेसर हंसते हुए कहता है- सरकारी टीचर बन जाओगे, कोशिश करोगे तो। इतना कहकर प्रोफेसर छात्रा की कुर्सी के पीछे जाता है और उसको किस करता है। इसके बाद प्रोफेसर गेट से बाहर जाता है और ये देखकर आता है कि कोई मौजूद तो नहीं। इतनी तसल्ली करने के बाद वो वापस कमरे में आता है और छात्रा से फिर अश्लील हरकतें शुरू कर देता है।
इसके बाद छात्रा कहती है- मुझे एक साल कंप्यूटर सीखना है। क्योंकि, कोई भी जॉब करने के लिए कंप्यूटर आना जरूरी होता है। क्या कंप्यूटर दिला दोगे? इस पर प्रोफेसर उसका हाथ पकड़कर हामी भर देता है। प्रोफेसर यहीं नहीं रुकता। वो छात्रा को अपनी गोद में भी बैठाता है।
यह सब करते हुए प्रोफेसर कई बार मोबाइल की तरफ भी देखकर हंसता है। इस छात्रा का यह अकेला वीडियो नहीं है। कुछ और फोटो सामने आए हैं, जो अलग-अलग दिनों के हैं। इसमें प्रोफेसर उसके कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें करता साफ दिखाई दे रहा है।