हजारीबाग : युवक-युवती रंगे हाथ पकड़े गए
हजारीबाग: शहीद निर्मल महतो पार्क में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब पदमा प्रखंड के बिहारी गांव के रहने वाले एक प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के दौरान युवक की जमकर पिटाई की गई।
जानकारी के अनुसार, दोनों ने दो दिन पहले पंच मंदिर में गुप्त रूप से शादी कर ली थी और घर से फरार होकर हजारीबाग पहुंचे थे।
सूचना मिलते ही लोहसिंघना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या इसमें किसी प्रकार की आपराधिक कार्रवाई हुई है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच बड़ी चर्चा छेड़ दी है और प्रेम संबंधों को लेकर सामाजिक तनाव एक बार फिर सामने आया है