बरकट्ठा : विधायक ने मृतक गृह रक्षा वाहिनी के जवान के परिजनों से मिले विधायक, शोक प्रकट कर हर संभव मदद का दिया भरोसा
बरकट्ठा, जयनगर प्रखंड के ग्राम सांथ निवासी गृह रक्षा वाहिनी के जवान रंजीत कुमार का देहांत बीते आठ जनवरी को सदर अस्पताल कोडरमा में हुआ था। इस खबर को सुनकर माननीय विधायक अमित कुमार यादव जी ने मृतक के पत्नी और माता-पिता से मिलकर सांत्वना दिया और कहा की जहां तक होगा आपको सरकारी लाभ दिलाया जाएगा। विधायक ने कहा कि मृतक के पुत्र को गृह रक्षा वाहिनी जवान का फॉर्म भरे, मेरा भी प्रयास होगा कि अनुकंपा नियुक्ति के आधार पर मृतक के पुत्र को गृह रक्षा वाहिनी में नौकरी दिया जाए।
इस मौके पर जयनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी, विजय यादव, मुकेश पांडेय, सुनील सिंह, राम लखन गुप्ता, राजू साव, अशोक राणा, बिनोद गुप्ता, बाबूलाल साव, त्रिभुवन राम, नारायण शर्मा, अवधेश सिंह, संतोष राणा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।