google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

यूपी में भीषण कोहरा, मेरठ में 11 गाड़ियां टकराईं

यूपी में बारिश और ओले गिरने के बाद ठंड फिर लौट आई है। सुबह से बारिश जैसा कोहरा गिर रहा। लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत 30 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। कई जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर तक सिमट गई है। इस वजह से 2 सड़क हादसे में 11 गाड़ियां टकरा गईं। 15 लोग घायल हैं।

आज कहां-कहां हादसे हुए, पढ़िए-

इटावा- जसवंतनगर इलाके में आगरा हाईवे पर चारधाम और बरसाना दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में 45 लोग सवार थे। मलाजनी गांव के पास हुए हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए।

मेरठ- दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सुबह 6 बजे नंगली गेट के पास 11 गाड़ियां टकराईं। कोहरे की वजह से 4 पिकअप, 5 कार और 2 ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में चार लोग घायल हैं। हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया।

मौसम से जुड़े अपडेट्स

  • पारा 3 से 5 डिग्री लुढ़का: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सुबह-शाम गलन बढ़ गई है। सड़कों पर सन्नाटा है। गाड़ियों से निकले लोगों के हाथ सुन्न हो जा रहे हैं। लोग गर्म कपड़े पहनकर और अलाव सेंककर ठंड से बचते नजर आ रहे।
  • 50 ट्रेनें लेट, 4 फ्लाइट्स डिले: कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात एक बार फिर बुरी तरह प्रभावित हुए। लखनऊ, कानपुर समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर 60 से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर चार उड़ानें लेट रहीं। कल 3 फ्लाट्स कैंसिल हुई थी। ठंड की वजह से रोडवेज बसें भी खाली ही दिखाई दे रही हैं।
  • 3 दिन बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग का कहना है कि एक फरवरी से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे एक से तीन फरवरी के दौरान पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बनेगी। 24 घंटे की बात करें तो हरदोई सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.5°C रिकॉर्ड किया गया।
Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *