Entertainment

होली के रंगोत्सव : 23 मार्च प्री होली पार्टी में साहिल सोंधी की रंगों का खूब उड़ेगा गुलाल

Share News
2 / 100

दिल्ली, मार्च का महीना आते ही हर कोई होली की राह तकने लगता है। रंगों का त्योहार होली का खुमार हर किसी के सर चढ़कर बोलता है। हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाने वाला यह त्योहार अपने रंग भरे अंदाज के लिए मशहूर है। रंगों के इस त्योहार में जहां हर तरफ रंगीन नजारा देखने को मिलता है तो वहीं लोगों के बीच में जश्न का माहौल होता है। ऐसे में होली के इस जश्न को पूरा करने के लिए लोग अक्सर बार मे जश्न बनाना पसंद करते हैं। होली के नजदीक जहां सभी लोग रंग-गुलाल खेलने में व्यस्त रहते हैं वहीं साहिल अनू सोंधी हैंगओवर नाइट्स की शानदार पार्टी की तैयारी मे व्यस्त रहते हैं।

आपको बता दे साहिल अन्नू सोंधी की होली पार्टी का थीम प्री होली पार्टी दिया गया है। साथ इसमे ड्रेस कोड ब्लैक एंड ब्लू रखा गया है। साहिल की इस होली पार्टी में आपको तरह तरह के स्वादिष्ट होली स्नैक्स, रंग बिरंगे गुलाल, ब्रांडेड ड्रिंक्स आपको कम बजट में मिलने वाला हैं। साहिल ओर अनू की होली पार्टी में साहिल सोंधी ने पंजाबी सिंगर को भी खास न्यौता दिया है। पंजाबी सिंगर अपने पंजाबी होली गीत से दिल्ली वालों का मनमोह लेंगे। आपको बता दे साहिल सोंधी की पार्टी 23 मार्च वेस्ट दिल्ली के राजौरी में शाम 5 बजे रखी गयी है। बॉलीवुड का मशहूर गीत बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी गीत तो आपने जरूर सुना होगा इसी गीत को यादगार बनाने के लिए पार्टी किंग साहिल सोंधी ने दिल्ली वालों को दीवाना कर देने वाली सेलेब्रिटी, मॉडल, ग्लैमर को न्योता दिया हैं। साहिल की इस पार्टी में आपको पेज 3 मॉडल के साथ पार्टी करने का मौका मिल सकता हैं। अगर आप भी साहिल सोंधी की होली पार्टी में शिरकत करना चाहते हैं तो तुरंत साहिल सोंधी के हैंगओवर नाइट्स फेस बुक पेज पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं।

साहिल सोंधी की होली पार्ट में ढ़ोल, डांस, लाइट म्यूजिक मस्ती सब देखने को मिलने वाला हैं। साहिल की होली पार्टी में रंगों में रंग में रंगने के लिए आप लोग भी हो जाइए तैयार क्योंकि साहिल सोंधी ओर अन्नू खत्री के यह पार्टी शानदार होने वाली हैं। अगर आप भी साहिल की इस पार्टी में प्राइवेट टेबल बुक करवाना चाहते हैं तो तुरंत उनसे संपर्क करे साहिल सोंधी का कहना है कि प्राइवेट टेबल बुकिंग के लिए वह अपने फॉलोवर्स को डिस्काउंट देने वाले हैं।मार्च साउथ दिल्ली के राजौरी में शाम 5 बजे रखी गयी है। बॉलीवुड का मशहूर गीत बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी गीत तो आपने जरूर सुना होगा इसी गीत को यादगार बनाने के लिए पार्टी किंग साहिल सोंधी ने दिल्ली वालों को दीवाना कर देने वाली सेलेब्रिटी, मॉडल, ग्लैमर को न्योता दिया हैं। साहिल की इस पार्टी में स्पेशल गेस्ट मॉडल मोहिनी गुप्ता, करुणा बंसल और श्रेया राठौर, लीजा , शिल्पा ,हरियाणवी मशहूर डांसर मनीषा और उनकी टीम समेट कई बड़ी हस्तिया शिरकत करेगी।
साहिल की इस पार्टी में आपको पेज 3 मॉडल के साथ पार्टी करने का मौका मिल सकता हैं। अगर आप भी साहिल सोंधी की होली पार्टी में शिरकत करना चाहते हैं तो तुरंत साहिल सोंधी के हैंगओवर नाइट्स फेस बुक पेज पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं।

साहिल सोंधी की होली पार्ट में ढ़ोल, डांस, लाइट म्यूजिक मस्ती सब देखने को मिलने वाला हैं। साहिल की होली पार्टी में रंगों में रंग में रंगने के लिए आप लोग भी हो जाइए तैयार क्योंकि साहिल सोंधी ओर अन्नू खत्री के यह पार्टी शानदार होने वाली हैं। साहिल सोंधी का कहना है कि प्राइवेट टेबल बुकिंग के लिए वह अपने फॉलोवर्स को डिस्काउंट देने वाले हैं।

2 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *