News

होली मिलन धूम धाम से मानस मंदिर में मनाया गया

धनबाद, संध्या 5 बजे से मानस प्रचार समिति मानस मंदिर जगजीवन नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विधायक राज सिन्हा,प्रसिद्ध व्यवसाई राजनारायण तिवारी, रमेश रिटोलिय जी अतिथि के तौर पर समिल्लित हुए ,विधायक के द्वारा फगुआ गाया गया एवम कैलाश राव की टीम सुरेन्द्र ओझा ,भोला पांडे,वंदना झा के द्वारा होली गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई।


कार्यक्रम में निरंजन सिंह ,विनोद दुबे,रामप्रवेश शर्मा,निशांत नारायण, अजीत गुप्ता, किशोरी प्रसाद, राहुल कुमार,लालटू जी, सपन अधिकारी,कन्हाई भट्टाचार्य,उमेश सिंह, राजेश सिंह, समरेंद्र सिंह,आनंद बाउरी, मुक्तेश्वर महतो, समशेर सिंह राठौर,बप्पा सरकार,अरविंद कुमार,नरेश यादव,विंध्याचल पांडे,बलबीर राणा सहित सैकड़ों सदस्यों ने फाल्गुन महोत्सव का आनंद लिए
श्री युगल सरकार का आशीर्वाद लेकर होलीकोत्सव सप्ताह की सुरूवत की गई ।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *