Latest

अब कैसे हैं महाकुंभ के हालात, प्रयागराज में ट्रैफिक जाम और भीड़ को लेकर बड़ा अपडेट

Share News
1 / 100

प्रयागराजः महाकुंभ अब समापन की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ऐसे में संगम तट से लेकर सड़क तक खाली होने लगी है. संगम तट पर मौजूद 10 लाख कल्पवासियों में से करीब 5 लाख कल्पवासी माघी पूर्णिमा का स्नान करने के बाद गंगा मां से विदा लेकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं संगम में स्नान करने आए श्रद्धालु भी घरों को लौट रहे हैं, जिससे अब सड़क से लेकर संगम नोज तक भीड़ कम हो गई है. पुलिस की तरफ से प्रयागराज के कई चौराहों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है, जिसमें ट्रैफिक बिल्कुल सामान्य नजर आ रहा है. बता दें कि महाकुंभ के पांच स्नान खत्म हो चुके हैं, जिसमें मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा शामिल है. इन पांचों स्नान के मौके पर शहर से लेकर हाईवे तक पर जाम लगा हुआ था, जिसमें हजारों लोग फंसे हुए थे. लेकिन अब सबकुछ सामान्य है.

महाकुंभ में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बिना रुके जारी है और ऐसे में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अब बैरिकेडिंग को छोड़कर हाथ में वॉकी टॉकी लेकर विसल के माध्यम से श्रद्धालुओं को जमावड़ा ना लगाने की अपील कर रहे हैं. वहीं आज कई वीवीआईपी भी संगम पहुंचने वाले हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और फिजी के रक्षा मंत्री HE Pio Tikoduadua एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रयागराज आएंगे.

इस दौरान वो त्रिवेणी संगम स्नान और महाकुंभ भ्रमण करेंगे. दोपहर 01:30 बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर 2: 05 बजे प्रयागराज आएंगे. महाकुंभ मेले में अरैल घाट से मोटर बोट से त्रिवेणी संगम जाएंगे. दोपहर 3:15 बजे त्रिवेणी संगम में स्नान और गंगा पूजन करेंगे. शाम 4:30 बजे महाकुंभ पर पोस्टल स्टाम्प जारी करेंगे. शाम 4:45 बजे टेंट कॉलोनी अरैल घाट से प्रभु प्रेमी संग शिविर जाएंगे. जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात करेंगे.

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *