RS में वक्फ बोर्ड वाली JPC रिपोर्ट पर बवाल, खरगे ने बताया फर्जी तो रिजिजू ने खूब सुनाया
Parliament Budget Session 2025 Live: संसद में बजट सत्र के पहले भाग का आज आखिरी दिन है. संसद में आज का दिन काफी अहम है क्योंकि आज पहले चरण का आखिरी कामकाजी दिन है. आज यानी गुरुवार को न्यू इनकम टैक्स बिल पेश होगा. लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नया इनकम टैक्स बिल पेश करेंगी. इसका ऐलान उन्होंने अपने बजट सत्र के भाषण में ही किया था. माना जा रहा है कि 622 पेज का यह बिल 60 साल पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेगा. फिलहाल, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित हो गई है. इस बीच आज वक्फ बोर्ड बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश हो गई. भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने जेपीसी रिपोर्ट पेश की. संसद में आज विपक्ष के तेवर देखने लायक होंगे. न्यू इनकम टैक्स बिल और वक्फ बोर्ड पर जेपीसी रिपोर्ट पर हंगामे के भी आसार हैं. आज संसद सत्र का 10 वां दिन है. आज की कार्यवाही के बाद संसद के बजट सत्र का पहला भाग संपन्न हो जाएगा. बजट सत्र दो भागों में है. पहला भाग 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच और दूसरा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक. तो चलिए जानते हैं बजट सत्र से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स.
New Income Tax Bill 2025 LIVE: बजट 2025 में वित्त मंत्र निर्मला सीतारमण ने संसद में नया आयकर विधेयक पेश करने की बात कही थी. इस विधेयक को मंत्रिमंडल की मंजूरी भी मिल चुकी है. अब इसे किसी भी समय संसद में पेश किया जा सकता है. नए इनकम टैक्स बिल का ड्रॉफ्ट भी अब सामने आया है. 622 पन्नों के इस ड्रॉफ्ट की भाषा मौजूदा आयकर अधिनियम, 1961 से आसान है.
Parliament Budget Session LIVE: वक्फ संशोधन अधिनियम से संबंधित जेपीसी की रिपोर्ट आज दोनों सदन में पेश होगी. इस पर कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि भारत के इतिहास में सबसे डिटेल तरीके से इस कमेटी ने चर्चा की है. इसमें 100 घंटे से भी ज्यादा की बैठक हुई है. अलग-अलग राज्यों का दौरा किया गया है. जब समय कम हुआ तो खुद हमने इसकी समय बढ़ाने की अवधि मांगी. साउथ गए, नॉर्थ गए और अलग-अलग तंजीमों-संगठनों सबका ब्योरा मांगा. इसके अलावा सबका डिसेंट भी मांगा. इसके बाद इस कमेटी की रिपोर्ट आज दोनों सदन में पेश होगी. इसके साथ ही साथ इस कमेटी के रिकॉर्ड को भी पेश किया जाएगा. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष जो शेड्यूल तय करेंगे, इस बिल को लेकर उसके मुताबिक कार्रवाई होगी.
Parliament Budget Session LIVE: संसद सत्र के आज आखिरी दिन के लिए विपक्ष तैयार दिख रहा है. जेपीसी रिपोर्ट और न्यू इनकम टैक्स बिल पर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटी है. इसी सिलसिले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक के लिए संसद पहुंचे हैं.
संसद में राहुल गांधी ने तटीय इलाकों में सैंड माइनिंग, मनुष्य और जानवर संघर्ष सहित कई मुद्दों पर सरकार से हस्तक्षेप को मांग को लेकर केरल के सांसदों के साथ प्रदर्शन किया. वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि केरल में वायनाड में मनुष्य जानवर संघर्ष में 7 लोग मारे गए. ये गंभीर मुद्दा है. इसलिए उठाया. वहीं, कांग्रेस नेता मानिकम टैगोर ने कहा कि ये साल कांग्रेस के लिए बदलाव का साल है. CWC में तय हुआ था, अब हो रहा है.
Parliament Budget Session LIVE: वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 पर विपक्षी सांसद डिसेंट नोट को एडिट करने का आरोप लगा रहे हैं. उस पर जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी की रिपोर्ट को बनाने के लिए बहुत डीटेल्ड प्रक्रिया अपनाई गई है. वक्फ संशोधन अधिनियम पर विपक्षी जो डिसेंट में एडिट के आरोप लगा रहा है, वह बिल्कुल बेबुनियाद है.
Parliament Budget Session LIVE: राज्यसभा में वक्फ बोर्ड बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश कर दी गई है. भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने राज्यसभा में इस रिपोर्ट को पेश किया. रिपोर्ट पेश करते ही राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ. इसकी वजह से कार्यवाही 10 मिनट तक स्थगित हो गई. अब भी विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं.
Parliament Budget Session LIVE: अभी राज्यसभा में वक्फ बोर्ड पर पेश हुई जेपीसी रिपोर्ट पर हंगामा जारी है. इस पर चर्चा की उम्मीद है. मगर विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं. उधर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो चुकी है. लोकसभा में जेपीसी रिपोर्ट दोपहर 2 बजे के बाद स्थगित होगी.
राज्यसभा में जेपीसी की रिपोर्ट पर विपक्ष के सवालों का किरेन रिजिजू ने जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उनके मंत्रालय के सदस्य नियमित रूप से जेपीसी की बैठकों में शामिल होते थे. उन्होंने विपक्ष से रिपोर्ट पढ़ने और फिर प्रतिक्रिया देने को कहा.उन्होंने कहा कि सवाल उठाने वाले खुद जेपीसी में शामिल हैं. रिपोर्ट से कुछ नहीं हटाया गया. जेपीसी रिपोर्ट पर सरकार ने पूरा सहयोग किया. विपक्ष सदन को गुमराह न करे. विपक्ष के सारे आरोप झूठे हैं. जेपीसी में किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया. वे खुद अपनी ही रिपोर्ट को बदनाम कर रहे हैं.
Parliament Budget Session LIVE: वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पर बहस के दौरान विपक्ष ने राज्यसभा से वाकआउट किया. इससे सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए. वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के वाकआउट पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्षी सांसद “सदन से नहीं बल्कि संवैधानिक दायित्व से भाग रहे हैं”.Parliament Budget Session LIVE: सूत्रों की मानें तो राज्यसभा से तीन विपक्षी सांसदों का निलंबन हो सकता है. जेपी नडा ने सभापति से निलंबन की मांग की थी. इस तरह राज्यसभा के तीन सांसदों का निलंबन हो सकता है. आरोप है कि इन तीन सांसदों ने जेपीसी रिपोर्ट पर राज्यसभा में खूब हंगामा किया था. इन तीन सांसदों के नाम हैं- टीएमसी सांसद समीरुल इस्लाम, राज्यसभा में TMC सांसद मोहम्मद नदीमुल हक और डीएमके सांसद एम मोहम्मद अब्दुल्ला.