News

यूपी के 46 जिलों में बर्फीली हवाएं, 40 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट

Share News
5 / 100

यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को 33 जिलों में कोहरा छाया रहा। लखनऊ, वाराणसी समेत 6 शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। ठंड से 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। ठंड का असर वन्यजीवों पर भी पड़ रहा है। गोंडा में अजगर पेड़ पर बैठकर धूप सेंकता दिखा।

कोहरे के कारण 20 से अधिक फ्लाइट्स देरी से आईं। ट्रेन-बस पर भी असर देखने को मिला। कानपुर रेलवे स्टेशन पर 93 ट्रेनें 11 घंटे तक लेट रहीं। वहीं, सवारी न मिलने पर 30 से ज्यादा बसें रद्द हो गईं।

मौसम विभाग कल, मंगलवार को 40 शहरों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। 51 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। विजिबिलिटी अधिकतम 50 मीटर और न्यूनतम शून्य तक जा सकती है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि जरूरत पड़ने पर ही लोग बाहर निकलें।

अगले 3 तीन दिनों तक मौसम का अनुमान

  • 7 जनवरी- पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कोहरा छाया रहेगा। विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर तक रहेगी।
  • 8 जनवरी– बारिश की संभावना नहीं है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा। दोपहर में धूप खिलेगी। तेज हवाओं से गलन बरकरार रहेगी।
  • 9 जनवरी– बादल छाए रहेंगे। कोहरा छाया रहेगा। विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर रहेगी। कोल्ड-वेव भी चलेगी।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *