google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

लूट की तो अगले दिन लंगड़ाते मिलोगे : CM योगी

सीएम योगी ने गोरखपुर में कहा- पहली बात तो अब अपराध होता नहीं है। अगर कहीं लूट या छिनैती की घटना हो गई तो अगले दिन अपराधी लंगड़ाते नजर आते हैं। यह नया प्रदेश है, जो अपराध को स्वीकार नहीं करता। अगर अपराध किया तो उसकी कीमत चुकानी होगी।

सीएम ने 72.78 करोड़ से बने आधुनिक फोरेंसिक लैब का उद्घाटन किया। कहा, ‘FSL लैब सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का हिस्सा है। 2017 से पहले प्रदेश में असुरक्षा के कारण महिला श्रमबल की भागीदारी 13% थी, लेकिन अब सुरक्षा बढ़ने से 35% महिलाएं कामकाजी हो गई हैं। अब वे काम करने के लिए घर से बाहर जाती हैं।

योगी ने कहा, ‘8 साल में यूपी में 2 लाख 19 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई। कई राज्यों के पास इतनी फोर्स भी नहीं है। हाल ही में 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई। 2017 में जब हमने 30 हजार की भर्ती निकाली थी, तब ट्रेनिंग के लिए मिलिट्री और पैरामिलिट्री के ट्रेनिंग सेंटर किराए पर लेने पड़े थे, लेकिन अब हमारे पास पर्याप्त ट्रेनिंग सेंटर हैं।’

सीएम ने कहा, ‘2016 में सुप्रीम कोर्ट ने सेफ सिटी बनाने के लिए सभी राज्यों को आदेश दिया था। इसके तहत प्रदेश के 17 म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन और नोएडा–ग्रेटर नोएडा को इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर से जोड़ा गया। 13 लाख से अधिक CCTV कैमरे लगाए गए।’ सीएम योगी ने आज सुबह जनता दर्शन में 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें समाधान का भरोसा दिया। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों से सख्ती से निपटा जाए और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया। मंदिर की गोशाला में पहुंचकर गोसेवा की। गायों और गोवंश को गुड़-रोटी खिलाई। इस दौरान गोशाला में एक मोर पहुंच गया। सीएम ने उसे दुलारा और रोटी खिलाई।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *