खुर्जा नगर पालिका के नाम पर फर्जी रसीद से हो रही अवैध उगाही
खुर्जा। नगर पालिका परिषद खुरजा की विज्ञापन ठेकेदार फर्म मैं हनु कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया हुआ है। जिसमें नगर पालिका के सभासदों पर ही फर्म का ठेका है। नगर में लगने आने वाले कंपनियों के विज्ञापन बोर्ड की फर्जी रसीद काटकर 15 हजार की अवैध उगाही हो गई। जिसका आज खुलासा होने पर ठेकेदार नरेन्द गोस्वामी के द्वारा कंपनी की गाड़ी को पकड़कर स्थानिय चोकी पुलिस को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खुर्जा में डाॅलर कंपनी की तरफ से प्रचार बोर्ड एक गाड़ी में भरकर लाये गये थे। जिसमें तीन लाइट बोर्ड अन्य फ्लैक्सी बोर्ड थे। डाॅलर कंपनी के प्रचार बोर्ड की गाड़ी खुर्जा में प्रवेश करते ही । नगर पालिका के ठेकेदार नरेन्द्र गोस्वामी सभासद के द्वारा रोक ली गई और विज्ञापन रसीद कटवाने की बात कही। जिसपर गाड़ी के चालक ने उन्हें 15000 रूपये की रसीद देते हुए कहा कि पिछली बार उसकी एक मुश्त रसीद काट दी गई है। जिसपर ठेककेदार ने अपनी फर्म की फर्जी रसीद बर्ताई। मामला गरमाने पर ठेकेदार के द्वारा पुलिस बुलाकर स्थानिय चोकी पर ले जाया गया। जिसके बाद चालक ने बताया कि पिछली बार किसी ने उनकी हनु कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से रसीद काट दी गई है। जिसका वह भुगतान कर चुका है। लेकिन मामला गरमा गया। जिस पर चालक से ठेकेदारी फर्म ने उस रसीद को फजी बतााते हुए दस हजार रूपये में फैसला हुआ। दस हजार रूपये का भुगतान होने के बाद ही बोर्ड लगवाने की परमिशन दी गई।
इस सबंध में ठेकेदार अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि यह उनकी फर्म की फर्जी रसीद है। उनकी फर्म की यह रसीद नही है। लेकिन फर्जीवाड़ा होने के बाद भी दोनो तरफ से पुलिस में लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

