शिव महापुराण कथा में महिला की गले से सोने की 2 तोले की चैन गायब
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। स्थानीय कस्बे के जोहड़ा धाम बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के दौरान शनिवार शाम को कथा सुन रही एक महिला के गले से सोने की 2 तोला वजन की चैन जिसकी बाजार लागत मूल्य करीबन 1 लाख 40 हजार करीब थी जिसको महिला के गले से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा लिया। कथा पांडाल में महिला को अपने गले की चैन चोरी होने का पता चलते ही जब इस विषय पर बात की तो कथा पांडाल में अफरा तफरी मच गई।
घटना की सूचना पर प्रागपुरा पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार पावटा निवासी अनुराधा गर्ग पत्नी नवीन गर्ग ने बताया की शनिवार दोपहर 3 बजे स्कूटी से अपने पति के साथ स्कूटी से जोहड़ा धाम बाबा भूतनाथ मंदिर में चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा सुनने के लिए गई थी, वही अनुराधा को उसके पति ने कथा स्थल पांडाल में छोड़कर चले गए। अनुराधा ने बताया की उसके बाद मैं कथा स्थल पांडाल में चली गई। अनुराधा ने बताया की उस दौरान उसके गले में चैन थी और जैसे ही आरती उतारी उस टाईम गले में चैन नही मिली। जिस पर पांडाल में अफरा तफरी मच गई और चारो ओर चैन की तलाश की गई लेकिन सोने की चैन का कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके पश्चात सूचना परिजनों को लगी तो परिजन कथा स्थल पहुंचे। वही घटना की सूचना दूरभाष पर प्रागपुरा पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई व पूछताछ कर तलाश शुरू की गई। पीड़ित महिला के परिजनों का कहना है प्रागपुरा थाना में प्रकरण दर्ज करवा दिया गया। प्रागपुरा थाना प्रभारी राजेश मीणा का कहना है की चैन चोरी करने वालों की तलाश जारी है।