Sports

IPL 2025: न पीने का पानी…न ही धूप से बचने का इंतजाम, टिकट के लिए रातभर किया इंतजार

Share News

जयपुर. IPL का 18 सीजन चल रहा है. लोग आईपीएल के मैचों को खूब इंजॉय कर हैं लेकिन कुछ घंटों के एंजॉयमेंट के लिए खासकर स्टूडेंट्स को टिकट खरीदने के लिए तेज धूप में घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है तब जाकर उन्हें छात्र टिकट मिलते हैं. ऐसा ही हाल अभी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहा है जहां 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले आईपीएल मैच के लिए ऑफलाइन टिकट खिड़की खोल दी गई है. टिकट खिड़की खुलते ही टिकट खरीदने के लिए स्टूडेंट्स का हुजूम उमड़ रहा है. 13 अप्रैल को होने वाले मैच की टिकटों की कीमत 1500 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक है, लेकिन हर साल की तरह स्टूडेंट्स को 500 रुपए में स्टेडियम में मैच देखने का मौका मिलता है. स्टूडेंट्स अपनी आईडी कार्ड दिखाकर 1500 रुपए का टिकट महज 500 में खरीद सकते हैं.

आपको बता दें कि पहले 5 अप्रैल से टिकट की ऑफलाइन सेल शुरू होने वाली थी, इसकी वजह से बड़ी संख्या में युवा सवाई मानसिंह स्टेडियम टिकट खरीदने पहुंचे थे और बंद खिड़की को देखकर वापस लौट जाते थे, लेकिन अब सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट की ब्रिकी शुरू हो गई है, जहां स्टूडेंट्स की जमकर भीड़ उमड़ रही है.

सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 अप्रैल को होने वाले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के टिकट खरीदने आए स्टूडेंट्स से लोकल-18 ने बात की. स्टूडेंट्स का कहना है कि बस कुछ स्टूडेंट्स को ही 500 रुपए वाली टिकट दी गई है वे घंटों इंतजार और लम्बी लाइन लगाकर टिकट विंडो पर पहुंचते हैं. यहां मैनेजमेंट के द्वारा कहा जाता है कि 3 हजार, 5 हजार, 10 हजार वाले टिकट ही उपलब्ध हैं. कुछ स्टूडेंट्स का यह कहना है कि हर साल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऐसा ही रवैया रहता है. पहले तो 500 रुपए वाले टिकट की घोषणा कर दी जाती है और फिर बाद में टिकट उपलब्ध नहीं होता, साथ ही टिकट काउंटर भी कुछ समय ही खुलता है और बंद हो जाता है. टिकट खरीदने के लिए न कोई समय तय होता है. स्टूडेंट्स रातभर स्टेडियम के बाहर बैठे रहते हैं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाता है. यहां स्टूडेंट्स के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था भी नहीं है, न पीने का पानी है और न ही तेज धूप से बचने के लिए छाव का इंतजाम. हर साल स्टेडियम मैनेजमेंट और आयोजन कर्ताओं का ऐसा ही रवैया रहता है.

आपको बता दें कि इस बार जयपुर में आईपीएल मैचों की टिकटों की कीमत 1500 से लेकर 30 हजार रुपए तक रखी गई है, जिसमें ईस्ट स्टैंड 1 के टिकटों की कीमत 1500 रुपए, साउथ ईस्ट-2, साउथ वेस्ट-1 और नॉर्थ वेस्ट स्टैंड -11600 रुपए, इसके अलावा ईस्ट स्टैंड 3 की कीमत 1700 रुपए हैं. इसके अलावा नॉर्थ वेस्ट स्टैंड 2 की कीमत 2200 रुपए, साउथ ईस्ट स्टैंड की कीमत 2400 रुपए, सुपर रॉयल्स नॉर्थ ईस्ट स्टैंड 1 और वेस्ट स्टैंड 2600 रुपए है. वहीं, उदयपुर रॉयल बॉक्स के टिकटों की कीमत 9000 रुपए होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *