Iran Israel War News Live: इजरायल ने ईरान के एक और कमांडर को किया ढेर
Israel Iran War Live News Updates: मिडिल-ईस्ट में तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. ईरान और इजरायल के बीच चल रही सैन्य तनातनी रुकने का नाम नहीं ले रही. दोनों देश हर रोज एक-दूसरे पर हमला करते हैं. शुक्रवार देर रात ईरान ने मिसाइलों के जरिए इजरायल के सेंट्रल इलाकों को निशाना बनाया. धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, कुछ इलाकों में इमारतों की छतों पर आग लग गई. राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई. वहीं दूसरी ओर ईरानी राष्ट्रपति कार्यालय के एक शीर्ष अधिकारी माजिद फरहानी ने CNN से बातचीत में जंग रोकने का तरीका बताया. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहें, तो केवल एक फोन कॉल से यह युद्ध रोका जा सकता है. फरहानी ने कहा, ‘ईरान बातचीत में विश्वास करता है. बातचीत सीधी हो या परोक्ष – फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब तक इजरायल बम बरसाता रहेगा, कोई बातचीत संभव नहीं.’
IRGC Commander Killed Live News: इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि शुक्रवार रात ईरान के क़ुम शहर में किए गए हवाई हमले में IRGC की कुद्स फोर्स के फिलिस्तीन डिविजन प्रमुख सईद इजादी को मार गिराया गया है. IDF के अनुसार, यह हमला एक गुप्त स्थान पर किया गया, जिसे ‘सेफ हाउस’ बताया गया है, और इसे ‘लंबे समय से चल रही खुफिया निगरानी’ के बाद अंजाम दिया गया. IDF का दावा है कि इजादी ने हमास के साथ ईरान की सैन्य समन्वय की भूमिका निभाई थी और 7 अक्टूबर 2023 को हुए इजरायल पर हमले की योजना बनाने वालों में प्रमुख था.
US-Iran Tension: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग के आंतरिक केबल के अनुसार बड़े पैमाने पर अमेरिकी नागरिकों ने ईरान छोड़ा है. ईरान-इजरायल के बीच हवाई युद्ध छिड़ने के बाद से पिछले सप्ताह सैकड़ों अमेरिकी नागरिक जमीनी रास्ते के जरिए ईरान से निकल गए हैं. इसमें आगे कोई विवरण दिए बिना कहा गया है कि एक अज्ञात परिवार ने रिपोर्ट की है कि ईरान छोड़ने का प्रयास कर रहे दो अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है.
US Iran Relations News: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने अमेरिका पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि अमेरिका भरोसे के लायक नहीं रहा और कूटनीति की आड़ में उसने ईरान के खिलाफ इजरायल को हमले का मौका दिया. जिनेवा में NBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में अरागची ने कहा, ‘हमें नहीं पता अब अमेरिका पर कैसे भरोसा करें. यह दरअसल कूटनीति के साथ विश्वासघात था.’ अरागची फिलहाल जिनेवा में यूरोपीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, जहां वह ईरान-इजरायल युद्ध को रोकने के संभावित रास्तों पर चर्चा कर रहे हैं. लेकिन उनका कहना है कि जब तक इजरायली आक्रामकता जारी रहेगी, ईरान अमेरिका के साथ अब और कोई वार्ता नहीं करेगा. उन्होंने दोहराया कि ईरान यूरेनियम संवर्धन (Uranium Enrichment) रोकने के लिए तैयार नहीं है. अरागची ने कहा, ‘मैंने अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से कई बार कहा है कि जीरो एनरिचमेंट संभव नहीं है.’