Dailynews

5 जनवरी शुरू होगी 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं

Share News
5 / 100

गोरखपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 जनवरी से शुरू होगी। जबकि लिखित परीक्षा 13 जनवरी से होगी। UP बोर्ड से जुड़े सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होनी हैं। इससे पहले प्री-बोर्ड की प्रैक्टिकल व लिखित परीक्षाएं जनवरी के अंत तक समाप्त होनी हैं।

क्लास 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 से 12 जनवरी तक कराई जाएगी। 9वीं व 11वीं क्लास की ऐनुअल परीक्षाएं और 10वीं व 12वीं की लिखित परीक्षा 13 से 22 जनवरी के बीच कराई जाएगी। प्री-बोर्ड परीक्षाओं के दौरान CCTV रिकॉर्डिंग रखनी जरूरी होगी। इसकी निगरानी कंट्रोल रूम से होगी। परीक्षाओं के CCTV रिकॉर्डिंग की DVR में स्कूल के प्रिंसिपल को सुरक्षित रखनी होगी।

प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी

इस संबंध में DIOS डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि साल 2024 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में गोरखपुर के 1 लाख 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इससे पहले होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जा रही है। प्रैक्टिकल सहित प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *