‘जानू प्लीज घर आ जाओ’, रो-रोकर पत्नी की सूजी आंखें
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से एक महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में पत्नी जोर-जोर से रोकर बोल रही है कि प्लीज बाबू घर आ जाओ कहां चले गए हो, बच्चों को मैं क्या जवाब दूंगी. महिला का रो-रोकर बुरा हाल है और उसकी आंखे सूज गई है. वह अपनी पति से विनती कर बोल रही है कि अकेला छोड़ आप मुझे कहा चले गए हो? आप ही कहते थे समाज में अकेली औरत का रहना बहुत मुश्किल है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, बरेली में एक टीचर अचानक से अपने घर परिवार को बिना बताए लापता हो गया है. टीचर के लापता होने के बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर लापता टीचर की गुमशुदगी दर्ज करने के साथ सर्विलांस सहित पुलिस की तीन टीमों को लगाया है. चर्चा है कि शिक्षक कर्ज में डूबे होने या फिर अवैध संबंधों की वजह से लापता हुआ है. फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच में जुटी हुई है कि शिक्षक पुष्पेंद्र खुद से गायब हुआ है या फिर उसके साथ कोई बड़ी साजिश हुई है. फिलहाल पत्नी सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर पति के जल्दी वापस लौट कर आने की गुहार लगा रही है.
पूरा मामला थाना इज्जत नगर इलाके में त्रिलोक बिहार का है. जहां का रहने वाला पुष्पेंद्र सरकारी शिक्षक है और थाना इज्जत नगर इलाके में ही अपने परिवार के साथ रहता है. लेकिन करीब 4 दिन पहले पुष्पेंद्र अचानक से घर से लापता हो गया. तो पुष्पेंद्र के लापता होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने अब थाना इज्जत नगर में पुष्पेंद्र के लापता होने की सूचना दर्ज कराई है. वहीं पत्नी ने पति पुष्पेंद्र के लापता होने पर दुखी होकर सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल हो रहा है. पत्नी रो-रोकर गुहार लगा रही है कि पुष्पेंद्र तुम कहीं भी हो प्लीज घर वापस आ जाओ.
फिलहाल अब बरेली पुलिस ने पुष्पेंद्र को तलाश करने के लिए सर्विलांस सहित तीन टीमों को लगाया है. चर्चा है कि पुष्पेंद्र कर्ज में डूबे होने के साथ ही उसके इलाके में एक महिला से अवैध संबंध चल रहा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पुष्पेंद्र खुद से गायब हुआ है या फिर उसके साथ कोई साजिश हुई है.