News

यूपी में लौटा भेड़िया, बच्चे का हाथ-पेट खा गया, मां की गोद से खींचा, शरीर पर 50 से ज्यादा निशान

Share News

बहराइच में भेड़िया मां के साथ घर में सो रहे 8 साल के मासूम को उठा ले गया। भेड़िया बच्चे के बाएं हाथ का पंजा खा गया। उसकी गर्दन पर भी अटैक किया। घटना हरदी थाना क्षेत्र के सिसैया चूड़ामणि गांव की सोमवार सुबह 4 बजे की है।

बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों और ग्रामीणों ने पीछा किया। भेड़िया करीब एक किमी दूर खेत में बच्चे को छोड़कर भाग गया। परिजनों ने बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बाउर (8) अपनी मां के साथ घर के आंगन में सो रहा था। सोमवार की सुबह करीब 4 बज रहे थे। तभी खेतों की ओर से एक भेड़िया आया और घर में घुस गया। मां की गोद में सो रहे बच्चे को भेड़िया अपने मुंह में दबाकर भागने लगा।

भेड़िए के खींचकर ले जाने पर बच्चा चिल्लाया। तभी घर के बाहर सो रहे पिता समभर जाग गए। उन्होंने ग्रामीणों को आवाज लगाई। इसके बाद सभी ने भेड़िए का पीछा किया। करीब एक किमी दूर खेत में बच्चे को छोड़कर भेड़िया भाग गया। परिजन जब बच्चे के पास पहुंचे तो देखा कि भेड़िया उसके बाएं हाथ के पंजे को खा गया था।

परिजन तुरंत घायल बाउर को लेकर महसी के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएमएस एमएम त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है। गर्दन और हाथ पर गहरे जख्म हैं। उसका इलाज किया जा रहा है।

घटना के बाद गांव में डर और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार किसी भेड़िए ने घर में घुसकर ऐसा हमला किया है। वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने इलाके में भेड़िए के इलाके में घुसने पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *