जालौन : इंस्पेक्टर की मौत में महिला सिपाही गिरफ्तार, 25 लाख मांग रही थी
यूपी के जालौन में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत मामले में महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे रविवार को कोर्ट ले गई, जहां से जेल भेज दिया गया। कोर्ट जाने के दौरान महिला सिपाही ट्रैक सूट पहने थी और चेहरे पर रुमाल बांध रखा था।
पुलिस महिला सिपाही को शनिवार से ही कस्टडी में लिए थी। पुलिस अफसर लगातार उससे पूछताछ कर रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही कुछ सवालों का सही से जवाब नहीं दे पाई। रविवार दोपहर पुलिस टीम प्राइवेट कार से मीनाक्षी को मेडिकल कराने के लिए कुठौंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई थी।
महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा उस समय इंस्पेक्टर अरुण के कमरे में थी, जब उनकी मौत हुई। इसके बाद इंस्पेक्टर अरुण की पत्नी माया राय ने मीनाक्षी शर्मा पर हत्या करने या करवाने की FIR कराई थी।
हालांकि, इंस्पेक्टर अरुण की मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। शुरुआत में मामला महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड का बताया जा रहा था। लेकिन, इंस्पेक्टर का शव मच्छरदानी के अंदर शव मिला और 9 एमएम पिस्टल से चली गोली भी कमरे से नहीं मिली।
हालांकि, शुरुआती जांच इशारा कर रही है कि महिला सिपाही को कमरे में देखते ही इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली। मीनाक्षी सिर्फ 3 मिनट में थाने में आई और भाग गई। इसी के चलते पुलिस ने मीनाक्षी को कल ही हिरासत में ले लिया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर राय और मीनाक्षी जुलाई- 2024 में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। दोनों उस वक्त जालौन के कोंच थाने में तैनात थे। तभी उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। कोंच से उरई ट्रांसफर होने के बाद मीनाक्षी का इंस्पेक्टर राय के पास आना-जाना था। जब उनका ट्रांसफर कुठौंद थाने में किया गया तो वहां भी अक्सर मीनाक्षी आती थी।
मीनाक्षी आई-फोन यूज करती थी। उसने हाल ही में 3 लाख का हार लिया था। चर्चा है, कि इंस्पेक्टर राय ने ही इसे दिलवाया था। डिपार्टमेंट में यह भी चर्चा है कि मीनाक्षी के पास इंस्पेक्टर के कुछ निजी वीडियो थे, जिसे लेकर वह उन्हें लगातार ब्लैकमेल करती थी। अब 25 लाख रुपए मांग रही थी।
इंस्पेक्टर अरुण की पत्नी माया ने बताया- जब मैंने 5 दिसंबर की रात पति को फोन किया तो वो कहने लगे कि मैं थका हूं। आराम करने जा रहा। उन्हें बीपी (ब्लड प्रेशर) की दिक्कत थी, जिसकी दवा भी लेते थे। इसलिए मैं समझ गई कि उन्हें थकान है। इसलिए मैंने फोन काट दिया। इसके 10 मिनट बाद टीवी पर न्यूज से पता चला कि पति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मीनाक्षी शर्मा नाम की महिला 9.13 बजे उनके कमरे में गई। फिर 9.30 बजे वह सब कुछ करके निकल गई। मैं मीनाक्षी के बारे में ज्यादा नहीं जानती। वह सिपाही है, जो कोंच थाने में तैनात है। जबकि, मेरे पति की कुठौर थाने में तैनाती थी। हम लोग भी यह जानना चाहते हैं कि मीनाक्षी वहां क्या करने गई थी? उसकी मंशा क्या थी। किसी ने भेजा था या हत्या करने गई थी, यही मैं जानना चाहती हूं।
सरकार और प्रशासन से यही चाहती हूं कि सच का खुलासा हो। पति के साथ जो भी हुआ, हमें न्याय मिले। थाने में इस तरह की घटना होना शर्मिंदगी की बात है। सीएम योगी से अपील है कि आप न्याय के देवता माने जाते हैं। हमारे पति की हत्या हुई है, हमें न्याय मिले। आत्महत्या करने की कोई बात ही नहीं है। मेरा छोटा-सा खुशहाल परिवार था। पति ऐसा कर ही नहीं सकते थे।
- इंस्पेक्टर के सिर के आर-पार हुई गोली: शुक्रवार रात 9.17 बजे कुठौंद थाने में इंस्पेक्टर राय के कमरे में गोली चली। मीनाक्षी शर्मा कमरे से भागती हुई बाहर आई। चिल्लाकर बोली कि साहब ने गोली मार ली है। इसके बाद वह मौके से भाग गई। कई CCTV में नजर आ रही है।
- मच्छरदानी के अंदर शव, पेट पर रिवॉल्वर: थाने के सिपाही भागते हुए इंस्पेक्टर के कमरे में गए। वहां मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ शव पड़ा था। उनकी सर्विस रिवॉल्वर पेट के ऊपर पड़ी थी। सिर में लगी गोली आर-पार हो गई थी।
- कुछ देर पहले की थी पत्नी से बात: इंस्पेक्टर के भतीजे प्रशांत राय ने बताया कि चाचा ने घटना से कुछ देर पहले चाची से बात की थी। तब उन्होंने कहा था कि खाना-पीना खा लिया है। अब सोने जा रहा हूं। थोड़ी देर बाद ही संदिग्ध हालत में उनकी मौत हो गई।

