बाराबंकी : थाने से हथकड़ी समेत तस्कर फरार, तलाश में जुटी कई टीमें
बाराबंकी में मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले असगर अली को 252 ग्राम मार्फीन के साथ गिरफ्तार करने के बाद थाने लाया गया, लेकिन आरोपी हथकड़ी समेत पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
शनिवार रात करीब 10:30 बजे रतौली अंडरपास के पास से असगर अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे थाने लाकर लॉकअप में बंद किया गया। सुबह जब उसने लघुशंका के लिए जाने की इच्छा जताई, तो उसे थाने के पास ले जाया गया। इसी दौरान उसने पुलिसकर्मी को धक्का दिया और हथकड़ी समेत भाग निकला।
घटना की सूचना सुबह ही उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई थी, लेकिन पुलिस इसे दोपहर तक छुपाती रही। जैसे ही मामला सामने आया, अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया। सुबेहा थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। वहीं, लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।
प्रशासन की साख पर सवालइस घटना ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर कैसे एक हथकड़ी पहने आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला? यह घटना विभागीय लापरवाही की ओर इशारा करती है। आरोपी के फरार होने के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। वहीं, पुलिस पर दबाव है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर इस मामले को सुलझाया जाए।