कानपुर : पिटाई के डर से छठवीं के छात्र ने लगाई फांसी
कानपुर में क्लास-6 के स्टूडेंट ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बच्चा दो माह पहले जन्मदिन पर बनवाई गई चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया था, जिसे टीचर ने जब्त कर लिया। टीचर ने कहा- मां को बुलाकर लाओगे तब चेन दूंगी।
घर में पिटाई के डर से छात्र ने घर आकर स्कूल यूनिफॉर्म में ही फंदा लगा लिया। इकलौते बेटे का शव देख मां बेसुध हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के समय टीचर मां अपने स्कूल गई थीं, जबकि पिता काम के सिलसिले में इटावा गए थे।
खाना खाने के लिए दादी कमरे में बुलाने पहुंची तो बच्चा गेट के कुंडे से फंदा लगा कर लटका हुआ था। यह देख दादी चीख पड़ीं। परिजनों और पड़ोसियों को जानकारी दी।
परिजन बच्चे को निजी अस्पताल के बाद हैलट ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला मंगलवार शाम गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दादानगर कॉलोनी का है। पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। पिता ने स्कूल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
दादा नगर कॉलोनी निवासी ऋषि शर्मा नमकीन बनाने वाली एक कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते हैं। पत्नी पूजा शर्मा गोविंद नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। उनका बेटा स्वास्तिक (11) घर के पास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंदनगर में छठवीं का छात्र था। ऋषि के तीन भाई कृष्णा, सागर, सुकांत और उनकी मां घर के सामने ही दूसरे मकान में रहते हैं।
पिता ऋषि ने बताया कि स्वास्तिक कई दिनों से चेन पहनने की जिद कर रहा था। 27 मई को उसके जन्मदिन पर ही हमने चांदी की चेन बनवा कर दी थी, लेकिन हम लोग उसे स्कूल में चेन पहन जाने को लेकर मना कर रहे थे। हमने कहा था- बेटा स्कूल चेन पहनकर मत जाना खो जाएगी। घर में पहना करो।
कल मेरा बेटा स्कूल गया था। उसका स्कूल में किसी बच्चे से नार्मल झगड़ा हो गया था। जिसके बाद एक टीचर ने बच्चे से चेन छीन ली थी। बच्चे के मन में अहम बैठ गया कि स्कूल में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद मैडम ने चेन छीन ली है। उन्होंने उसे डांट लगाई थी कि मां को लेकर आना तब चेन मिलेगी। इसके बाद वह मां की डांट के डर से परेशान था।
आज स्कूल के लोग हमारे घर आए थे। लेकिन मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई है। मेरी बुआ जी से बात करके वह लोग चले गए थे। मैंने स्कूल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पूरी गलती स्कूल के टीचरों की है, उनको ज्यादा सख्ती नहीं करनी चाहिए थी।