कानपुर : HAL प्रबंधक बोला- मेरी सेक्सुअल डिमांड पूरी करो:वरना ट्रांसफर कर दूंगा, FIR दर्ज
कानपुर, कोई मेरा दर्द और समस्या समझता है क्या? मेरी पत्नी गुजर गई है। मेरी भी कुछ जरूरत हो सकती है। मुझे भी सुकून चाहिए। तुम समझ रही हो न। अगर तुमने मेरी सेक्सुअल डिमांड पूरी नहीं की तो भुगतने के लिए तैयार रहो। मैं मानव संसाधन का प्रमुख हूं। जहां चाहूं वहां तेरा ट्रांसफर कर दूंगा।
यह धमकी कानपुर में एचएएल के चिकित्सा विभाग के प्रबंधक ने महिला कर्मचारी को दी। कर्मचारी का आरोप है कि प्रबंधक ने मेरा हाथ पकड़ कर अभद्रता की। अपशब्दों का प्रयोग किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है। एचएएल टाउनशिप निवासी महिला एचएल में चिकित्सा विभाग में कार्यरत है। वह 2019 में अमेठी से ट्रांसफर होकर कानपुर आई थी। बताया कि यहां एक प्रबंधक हैं। जो चिकित्सा विभाग भी देखते हैं। पीड़िता के मुताबिक प्रबंधक उसके ऊपर गलत निगाह रखते हैं। वह उसे घूरते रहते हैं।
कुछ दिन पहले विभाग में दो लोगों को मैंने गलत काम करते हुए देख लिया था। इसकी शिकायत मैंने प्रबंधक से की। इसके बाद से प्रबंधक और अन्य कर्मचारी उसके साथ अभद्रता कर रहे हैं। उसे परेशान कर रहे हैं।
जब भी मैं प्रबंधक के पास जाती हूं तो वह आपत्तिजनक बातें करने लगते हैं। मुझसे सेक्सुअल डिमांड करते हैं। लाइफ एंजॉय जैसी बातें करने लगते हैं। मैं जाने लगी तो आरोपी ने मेरा हाथ पकड़ लिया। मैंने विरोध किया तो आरोपी बोला- जो मैं कहूंगा वो तुम्हें करना पड़ेगा। तुम्हें मेरी सेक्सुअल डिमांड पूरी करनी होगी। मैंने जब मानव संसाधन में शिकायत करने की धमकी दी तो उसने मुझे ट्रांसफर करने की धमकी दी। उसने कहा- अधिकारी हूं मैं। जहां जाऊंगा वहां तेरा ट्रांसफर कर दूंगा।
पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी प्रबंधक महिलाओं पर गंदी नजर रखता है। उसकी इस हरकतों की वजह से यहां काम करने वाली कुछ महिलाएं परेशान हैं। इन्हीं हरकतों की वजह से प्रबंधक को पूर्व में भी कई बार मारापीटा गया है।
इंस्पेक्टर चकेरी संतोष शुक्ला के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर महिला को ठेस पहुंचाने के लिए हमला करना, पीछा करना, सर्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करना और अपराधिक धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।