News

कौशांबी : फेयरवेल पार्टी में छात्रों का हंगामा, SUV से स्टंटबाजी, सड़क पर हूटर बजाया

Share News
4 / 100

कौशांबी के मंझनपुर स्थित बी०पी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 की फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। स्कूल से निकलते ही थार, स्कार्पियो और अन्य एसयूवी गाड़ियों में सवार छात्रों ने सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए आम लोगों की परेशानी का सबब बन गए।

घटना 7 फरवरी की बताई जा रही है, जब छात्रों का काफिला मंझनपुर मेडिकल कॉलेज, मुख्य चौराहा और स्कूल के आसपास के इलाकों में घंटों तक हंगामा करता रहा। कई छात्र चलती गाड़ियों के साइड गेट पर खड़े होकर खतरनाक करतब दिखाते रहे और तेज हूटर बजाकर यातायात व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस दौरान कई वाहन चालकों को अपना रास्ता बदलना पड़ा और राहगीर भयभीत होकर किनारे हटने को मजबूर हुए।

इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि फेयरवेल मनाना गलत नहीं है, लेकिन कानून तोड़ना और लोगों को परेशान करना स्वीकार्य नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर दोषी छात्रों की पहचान की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *