खुर्जा : बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट
खुर्जा के टैना गौसपुर गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बिजली विभाग के अवर अभियंता हृदय शंकर प्रजापति बुधवार को अपनी टीम के साथ राजस्व वसूली के लिए गांव पहुंचे थे।
टीम ने एक ग्रामीण का बिजली कनेक्शन 39,979 रुपए के बकाया पर काट दिया। इससे नाराज होकर उपभोक्ता ने टीम के साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। बिजली विभाग की टीम किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी।
अवर अभियंता ने खुर्जा पुलिस को नामजद शिकायत दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर है। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।