खुर्जा : अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर
बुलंदशहर जिले के खुर्जा तहसील क्षेत्र में वाजिदपुर रोड पर बसाई जा रही अवैध कालोनियों पर बुलंदशहर डेवेलपमेंट अथॉरिटी (बीडीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध तरीके से 62 बीघा जमीन पर तैयार की गई चार कालोनियों को तोड़ते हुए करोड़ों की लागत से बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बीडीए की टीम ने जेसीबी मशीनों का उपयोग किया। इन कॉलोनियों का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया जा रहा था। बीडीए ने निर्माणाधीन और तैयार हो चुके कई अवैध भवनों को भी ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, जिससे किसी ने भी विरोध करने की हिम्मत नहीं की। बीडीए की इस कार्रवाई से कालोनी काटने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस बल की उपस्थिति ने इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया।
बीडीए की उपाध्याय अंकुर लाठर ने कहा “अवैध कालोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। बिना अनुमति और नक्शा पास कराए गए किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।” इस कार्रवाई ने स्थानीय निवासियों और अवैध रूप से कालोनियां काटने वाले माफियाओं को सकते में डाल दिया है। प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माणों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।